नयी किताब के साथ नये सत्र की शुरुआत करेंगे विद्यार्थी

नवादा न्यूज : जिले में उपलब्ध करायी गयीं विद्यार्थियों के लिए किताबें, प्रखंडों में बीआरसी से किताबें स्कूलों को मिलेंगी

By GAURI SHANKAR | March 21, 2025 10:36 PM

नवादा न्यूज : जिले में उपलब्ध करायी गयीं विद्यार्थियों के लिए किताबें, प्रखंडों में बीआरसी से किताबें स्कूलों को मिलेंगी

नवादा कार्यालय.

एक अप्रैल से शुरू होने वाले स्कूलों के नये सत्र में अब सरकारी स्कूलों के बच्चे भी अपने हाथों में नयी किताब लेकर क्लास करने के लिए पहुंचेंगे. शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में किताबें उपलब्ध कराने को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी हैं. विभिन्न क्लासों की लगभग एक लाख से अधिक किताबों के सेट प्रखंड स्तर पर उपलब्ध करा दिये गये हैं, ताकि विद्यार्थियों को समय से किताबों का वितरण किया जा सके. बच्चों को रिजल्ट के साथ ही किताबें भी उपलब्ध हो जायेंगी.

फिलहाल पांच कक्षाओं के लिए सभी सेट उपलब्ध

शिक्षा विभाग में एपीओ भारत भूषण पांडे ने बताया कि फिलहाल पहली, दूसरी, चौथी, पांचवीं और सातवीं क्लास के लिए किताबें जिले को उपलब्ध करा दी गयी हैं, जबकि तीसरी, छठी और आठवीं क्लास की किताबें दो से तीन दिनों में उपलब्ध हो जायेंगी. नये सत्र में सभी विद्यार्थियों को किताबों का पूरा सेट उपलब्ध हो जायेगा. स्कूलों से मिली डिमांड के अनुसार शत प्रतिशत किताबों की उपलब्धता करायी गयी है, ताकि कोई भी नामांकित छात्र छात्रा किताब से वंचित नहीं रह सके. विद्यार्थियों की पढ़ाई शुरू होने के साथ ही जब उनके हाथों में किताबें होगी, तो निश्चित ही सिलेबस को समय से पूरा किया जा सकेगा.

विद्यार्थियों में दिख रहा है उत्साहअभ्यास मध्य विद्यालय के छात्र सौरभ कुमार, कविता कुमारी, प्रियंका कुमारी आदि ने कहा कि परीक्षा समाप्त हो गयी है. हम लोग फिलहाल बिहार दिवस कार्यक्रम में लगे हुए हैं. रिजल्ट के साथ ही किताब देने की जानकारी मिल रही है. हम लोग समय से सिलेबस पूरा करके सही तरीके से तैयारी कर पायेंगे. बच्चों में नयी किताबें पाने के लिए अभी से ही उत्सुकता दिख रही है. जानकारी हो कि सभी क्लास में सभी विषयों के लिए किताबें उपलब्ध करायी गयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version