22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजी से बढ़ रही पॉजिटिव की संख्या, सतर्क नहीं हो रहे लोग

जब लॉकडाउन का पालन करने का समय आया, तो लोग लापरवाही बरतना शुरू कर दिये है. पॉजिटिव मरीज के मामले में जिले का नाम भी तेजी से बढ़ने लगा है. शांत नवादा जिले में इन दिनों प्रवासियों के लौटने की वजह से जिस रफ्तार से पॉजिटिव के मरीज मिलना शुरू हुए हैं

नवादा : जब लॉकडाउन का पालन करने का समय आया, तो लोग लापरवाही बरतना शुरू कर दिये है. पॉजिटिव मरीज के मामले में जिले का नाम भी तेजी से बढ़ने लगा है. शांत नवादा जिले में इन दिनों प्रवासियों के लौटने की वजह से जिस रफ्तार से पॉजिटिव के मरीज मिलना शुरू हुए हैं, उससे यह साफ हो गया है कि आने वाले दिनों में स्थिति और भी भयावह होने वाली है. इस बात को लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. पिछले दिन एक साथ दो पॉजिटिव जिले में पाये जाने से हड़कंप मच गया है. हालांकि, 17 मई तक लॉकडाउन का तीसरा चरण लागू है. सरकार व जिला प्रशासन की तरफ से लोगों से बार-बार लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किये जाने की अपील की जा रही है.

बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं हैं. वैसे इस जिले में अब तक कुल सात पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. जिसमें तीन लोग स्वस्थ होकर होम क्वारेंटाइन में भेजे जा चुके हैं. बाकी चार में एक महिला पॉजिटिव का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज, गया में किया जा रहा है. जबकि तीन मरीजों को सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.प्रमुख बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियांजिले में लॉकडाउन का सरेआम धज्जियां उड़ायी जा रही है. जिले के कई इलाकों से जो तस्वीरें सामने आयी है, वह बड़ा ही भयावह है. बड़ी तदाद में लोग सड़कों पर आम दिन की तरह नजर आ रहे है. सोशल डिस्टेंसिंग व लॉकडाउन क्या होता है शायद इन्हें पता ही नहीं.

लॉकडाउन के बीच दो चरण तक सिर्फ खाद्य सामग्री की दुकानें खोलने का निर्देश दिया गया था. जिससे बाजारों में लोगों की भीड़ कंट्रोल में था, लेकिन तीसरे चरण में लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ाकर 17 मई कर दिया गया. साथ ही मोबाइल, इलेक्ट्रीक, हार्डवेयर, टायर, गैरेज सहित कई दुकानों को खोलने की हरी झंडी दे दी गयी. इसके बाद दुकानदार निर्धारित समय के अनुसार दुकान खोलने लगे. इन दुकानों को खुलने के बाद बाजारों में काफी चहल-पहल बढ़ गयी है. दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगना शुरू हो गया. लॉकडाउन के तीसरे चरण में शहर के अस्पताल रोड, स्टेशन रोड, मेन रोड सहित अन्य स्थानों पर काफी भीड़-भाड़ देखने को मिला. बिना मास्क के लोग बाजार में घूम रहे थे.

साथ ही लोगों द्वारा शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं किया जा रहा था. सड़कों पर एक साथ कई लोग जुटे थे.सब्जी बाजार में भी नहीं हो रहा पालनलॉकडाउन के बाद प्रमुख सब्जी बाजार को स्थानांतरित कर कर कई भागों में बांट दिया गया, ताकि लोगों की भीड़ नहीं लगे. इसके लिए शहर के गांधी इंटर विद्यालय, पार नवादा, कन्हाई स्कूल मैदान, रेलवे स्टेशन परिसर व पार नवादा पुरानी रजौली स्टैंड में फल व सब्जी के लिए वेंडिंग जोन बनाया गया.

जिला प्रशासन की ओर से सब्जी व फल विक्रेताओं को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए दुकान खोलने का निर्देश जारी किया गया था. शुरुआती दो चरणों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन तो हुआ, लेकिन तीसरे चरण में इसकी धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही है. दुकानदारों व ग्राहकों द्वारा शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है. इन दुकानों पर सुबह-शाम काफी भीड़ लगी रहती है. हालांकि पुलिस और प्रशासन द्वारा इस पर रोक लगाने की कोशिश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें