सरकारी व निजी स्कूलों में हुई सरस्वती पूजा
भक्ति गीतों से गूंजा इलाका
अकबरपुर. प्रखंड क्षेत्र में वसंत पंचमी के अवसर पर विद्या की देवी सरस्वती मां की पूजा धूमधाम से की गयी. सरकारी और निजी स्कूलों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया. सार्वजनिक स्थलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस पर्व को लेकर खासकर छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह देखा गया. राजकीय मध्य विद्यालय अकबरपुर, राजकीय मध्य विद्यालय नेमदारगंज, प्रोजेक्ट साधु लाल आर्य कन्या इंटर विद्यालय अकबरपुर, मध्य विद्यालय बकसंडा के अलावा सभी शिक्षण संस्थानों में सरस्वती मां की पूजा-अर्चना की गयी. बुधवार को प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है