9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन आरोग्य समिति के सुदृढ़ीकरण पर बल

प्रखंड स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गयी

नवादा कार्यालय. जन आरोग्य समिति के सुदृढ़ीकरण के लिए शनिवार को प्रखंड स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गयी. कौआकोल प्रखंड के सभा कक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति नवादा एवं पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामप्रिय सहगल ने की. कार्यशाला का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यशाला में प्रखंड के सभी हेल्थ वेलनेस सेंटर से मुखिया, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, एएनएम, महिला पर्यवेक्षिका, आशा फैसिलिटेटर व जीविका के सदस्यों ने सक्रिय भाग लिया. डॉ रामप्रिय सहगल ने अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने जन आरोग्य समिति के सदस्यों की ओर से किये गये उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की. जन-जन तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने में समिति की महत्त्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि हेल्थ वेलनेस सेंटर के विकास के लिए बनायी गयी किसी भी कार्य योजना को उनके व प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक के सहयोग से सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया जायेगा. हेल्थ वेलनेस सेंटर के मुखिया सह अध्यक्ष व सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया. स्वास्थ्य सेवाओं, क्रियान्वयन की रूपरेखा पर विस्तार से हुई चर्चा. कार्यशाला में पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नवीन कुमार पांडेय व प्रखंड प्रतिनिधि शीला कुमारी ने भाग लिया. कार्यशाला का संचालन करते हुए पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के जिला प्रतिनिधि ने जन आरोग्य समिति के तहत स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के लिए कार्य योजना, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां व क्रियान्वयन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने जनसंवाद के महत्व व सामुदायिक भागीदारी की आवश्यकता पर जोर दिया. बैठक में बाल विकास परियोजना से महिला पर्यवेक्षिका संजू कुमारी, आशा फैसिलिटेटर नीलम कुमारी, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी रानी कुमारी, नवनीत कुमारख, पंकज शर्मा व जनप्रतिनिधि जैसे सरौनी मुखिया, नावाडीह मुखिया और फुलडीह पंचायत समिति सदस्य ने अपने विचार रखे. प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक ने सभी प्रतिभागियों द्वारा दिये गये सुझावों को सूचीबद्ध किया. उनके समाधान के लिए शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया. कार्यशाला के समापन पर डॉ रामप्रिय सहगल ने सभी प्रतिभागियों व पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया का धन्यवाद ज्ञापित किया. सािा ही घोषणा की कि सभी जन आरोग्य समिति के सदस्यों के सहयोग से प्रखंड के प्रत्येक हेल्थ वेलनेस सेंटर में स्वास्थ्य सुविधाओं में गुणात्मक सुधार सुनिश्चित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें