22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोगियामारण पंचायत में निर्विरोध पैक्स अध्यक्ष बने अमरेंद्र प्रसाद सिंह

नाम वापसी के अंतिम दिन दो प्रतिद्वंद्वियों विजय चौधरी व प्रमिला देवी ने अपना नामांकन लिया वापस

रजौली़ प्रखंड क्षेत्र की जोगियामारण पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद पर अमरेंद्र प्रसाद सिंह निर्विरोध चयनित हुए हैं. बताते चलें कि 26 नवंबर को पहले चरण में पैक्स चुनाव होना है. चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. बीडीओ संजीव झा ने बताया कि मंगलवार को नामांकन वापसी का अंतिम दिन था. इस दौरान दो लोगों ने नामांकन वापस लिया. उन्होंने बताया कि जोगियामारण पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, विजय चौधरी व प्रमिला देवी ने नामांकन करवाया था. लेकिन, अंतिम दिन जोगियामारण पंचायत से पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी रहे विजय चौधरी और प्रमिला देवी ने अपना-अपना नामांकन वापस ले लिया. दोनों प्रत्याशियों के नामांकन वापस लिये जाने के बाद जोगियामारण पंचायत के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष अमरेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ टन्नु सिंह निर्विरोध रूप से पुनः पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नर्वाचित हुए. इसके अलावा सदस्य पद पर भी नामांकित 11 सदस्यों का भी चयन निर्विरोध हो गया है. वहीं, चौथे बार पैक्स अध्यक्ष पद पर चयनित हुए अमरेंद्र प्रसाद सिंह के समर्थकों में काफी खुशी का माहौल है. निर्विरोध चयनित हुए पैक्स अध्यक्ष को प्रमाण पत्र लेने के लिए 26 नवंबर तक इंतजार करना पड़ेगा. बताते चलें कि प्रखण्ड क्षेत्र में नगर पंचायत व 15 ग्राम पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 52 लोग एवं सदस्य पद के लिए 177 लोगों ने नामांकन करवाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें