Loading election data...

स्टेशन रोड में पाइप लीकेज होने से सड़क पर बह रहा पानी

चार दिनों से रोज हजारों लीटर पानी हो रहा बर्बाद

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 5:36 PM

नवादा नगर. जिले में मुख्यमत्री की महत्वाकांक्षी नल-जल योजना के तहत लगा पाइप लीकेज होने से पानी बह रहा है. इस कारण तीन दिनों से शहर के स्टेशन रोड पर रोज हजारों लीटर पानी बह रहा है. इससे राहगीरों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है. मुहल्ले वाले ने बताया कि पिछले तीन दिन से नल-जल योजना के तहत बिछाई गये पाइप से पानी का रिसाव हो रहा है. इससे सड़क पर आये दिन पानी का जमाव बना रहता है. स्टेशन मुहल्ले के लोग वीरेंद्र साव, रोहित कुमार, पवन कुमार, मनोज कुमार, मुकेश कुमार, संतोष कुमार आदि ने बताया कि स्टेशन रोड मुहल्ले में आये दिन नल-जल के पाइप लीकेज का मामला होते रहता. तीन-चार दिनों से देवी मंदिर के रास्ते के पास लीकेज हुआ है. इसके ठीकेदार भी देख कर गये हैं. फिर भी इसे अब तक ठीक नहीं किया गया है. इससे स्थानीय वार्ड के लोगों में रोष व्याप्त है.

विभाग से शिकायत पर भी नहीं की गयी मरम्मत:

लोगो का कहना है कि नल-जल योजना के तहत बिछाये गये पाइप की गुणवत्ता ठीक नहीं होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. बताया कि जब योजना का काम चल रहा था, तब हमलोगों ने इसकी शिकायत विभाग से की थी. लेकिन पदाधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया. पाइप को जैसे-तैसे बिछा दिया. पाइप लीक होने से जहां कई लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है. वहीं, दूसरी ओर पानी की बर्बादी हो रही है. और सड़कों पर पानी की जमाव से लोग परेशान है. हजारो लीटर पानी की बर्बादी प्रतिदिन हो रही है. सड़क तालाब में तब्दील हो जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version