बच्चों के विवाद में छोटे ने बड़े भाई को मार डाला

नरहट थाना क्षेत्र के हजरतपुर गांव की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:29 AM

नरहट /मेसकौर. नरहट थाना क्षेत्र के हजरतपुर गांव में बच्चों के विवाद में सहोदर भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीट कर बड़े भाई को मार डाला़ मारपीट की घटना में कई लोग घायल हो गये़ सभी घायलों का इलाज सामुदायिक केंद्र नरहट में किया गया़ मृत व्यक्ति की पहचान बंधु चौधरी के बेटे गोरेलाल चौधरी के रूप में की गयी है़ परिजनों ने बताया कि जीतेंद्र चौधरी ने लाठी डंडे से पीटकर अपने सहोदर बड़े भाई गोरेलाल चौधरी की हत्या कर दी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया़ परिजनों ने बताया कि गोरेलाल चौधरी अपने छोटे भाई के घर के पास धूप में बैठा था़ बच्चे खेल रहे थे. खेल-खेल में ही बच्चों के बीच झगड़ा हो गया़ इसको लेकर बहस होने लगी़ फिर जितेंद्र चौधरी ने मारपीट शुरू कर दी़ बच्चों का विवाद इस कदर बढ़ा कि छोटे भाई जितेंद्र चौधरी ने अपने ही बड़े भाई की पीट-पीट कर हत्या कर दी़ बहरहाल घटना की जानकारी मिलते ही नरहट थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गये. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है़ शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हालांकि, पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बताने से इन्कार कर रही है़ सदर अस्पताल पहुंचे घायल: नरहट वाले घटना में दोनों पक्षों घायल लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. थाना अध्यक्ष ने कहा कि प्राथमिक दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. घायलों में फुलवा देवी, जितेंद्र चौधरी, पुष्पा कुमारी, सुगंटी देवी, प्रियंका कुमारी, राजू कुमार, परी कुमारी शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version