वारिसलीगंज से 12 साइबर अपराधी गिरफ्तार
वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगाव से सटे एक बगीचे में पु्लिस ने की छापेमारी
नवादा कार्यालय. साइबर थाना पुलिस ने वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगाव से सटे एक बगीचे से 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, अपराधियों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. साइबर अपराधियों से पूछताछ के बाद कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को मिल सकती है. साइबर थानाध्यक्ष फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. साइबर थाना पुलिस सभी ठगों से पूछताछ कर रही है. संभव है कि मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस करके विस्तार से जानकारी दी जायेगी. नवादा में साइबर ठगों का गैंग सक्रिय है. यह बैंक में खाता खुलवाने, बिजली बिल माफ कराने, इनाम आदि के अलावा लोगों को सस्ते दर पर लोन दिलाने जैसे ऑफर देकर ठगी को अंजाम देते हैं. इनके झांसे में आ जाने के बाद ये लोग किसी के खाते से रुपये निकाल लेते हैं. साइबर ठग का जाल स्थानीय स्तर पर ही नहीं, बल्कि पूरे देश में फैला हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है