बहू की हत्या के मामले में सास-ससुर गिरफ्तार

डेढ़ वर्ष से फरार चल रहे थे आरोपित

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 7:36 PM

नवादा कार्यालय. जहर देकर बहू की हत्या के मामले में सास-ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं. वे पिछले डेढ़ वर्ष से फरार चल रहे थे. जानकारी के अनुसार मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव से हत्या के मामले में आरोपित पति पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसपर अपने बहू पूर्णिमा देवी की हत्या करने का आरोप है. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया है कि थाना कांड संख्या 261/23 के मामले में नामजद दोनों अभियुक्त केंदुआ निवासी सहदेव सिंह व उनकी पत्नी ऊषा देवी की गिरफ्तारी कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. गौरतलब है कि नगर थाना क्षेत्र के गढ़पर मुहल्ले निवासी रंजीत सिंह ने तीन अगस्त 2023 को मुफ्फसिल थाने में अपनी बहन की हत्या में सौतली सास सहित ससुर, ननद सहित ननद के पति जितेंद्र कुमार पर जहर देकर हत्या का मामला दर्ज कराया था. उन्होंने लिखित बयान में बताया है कि 12 वर्ष पहले बड़े धूमधाम से बहन की शादी केंदुआ निवासी सहदेव सिंह के बेटे विनय कुमार से रचायी थी. इन दोनों के बीच दो बच्चे हुए थे. इसी बीच मृतका के पति विनय कुमार पुणे में काम करता था. लेकिन, बहनोई के पीछे बहन को इन चारों मिलकर लगातार प्रताड़ित करते रहे थे. एक दिन जहर देकर अंततः मार दिया था. पुलिस पूरे मामले की अनुसंधान बाद सास व ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version