22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच किमी की मिनी मैराथन दौड़ में अव्वल रहे शिवलाल व काजल

सफाईकर्मियों व प्रतियोगिता में उत्तीर्ण छात्रों को भी किया गया सम्मानित

रजौली. नगर पंचायत में बुधवार को मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन नगर पंचायत पदाधिकारी राजेश के मार्गदर्शन व लोक स्वच्छता पदाधिकारी राहुल कुमार के नेतृत्व में किया गया. साथ हीं स्वच्छता ही सेवा के तहत बेहतर प्रदर्शन करने वाले सफाइकर्मियों व निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भी मेडल, शील्ड व प्रशस्ति पत्र के अलावा अंग-वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य पार्षद मानती देवी, उपमुख्य पार्षद फिरोजा खातून, बीडीओ संजीव झा, सीओ मो गुफरान मजहरी, बीपीआरओ राजन कुमार व सीआरपीएफ के शहीद एएसआइ दिनेश चौधरी की माता शकुंती देवी मौजूद रही. स्वच्छता पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि स्वच्छ भारत दिवस व गांधी जयंती पर बुधवार को पांच किमी लंबी मिनी मैराथन सह स्वच्छता दौड़ का आयोजन किया गया था. इस दौड़ में लगभग 250 पुरुषों व महिलाओं ने भाग लिया. मिनी मैराथन दौड़ की शुरुआत इंटर विद्यालय के पिछले द्वार से सुबह छह बजे प्रारंभ हुआ. मैराथन दौड़ बांके मोड़, संगत, राज शिवलाय, पुरानी बस स्टैंड होते हुए पुनः इंटर विद्यालय के प्रांगण में समापन हुआ. मिनी मैराथन दौड़ में पुरुष वर्ग में पांच किमी की दूरी सिरदला के शिवलाल कुमार ने 19 मिनट 11 सेकेंड में तय कर प्रथम स्थान, मांगोडीह-गंगटिया के कारू यादव ने 19 मिनट 25 सेकेंड में द्वितीय स्थान व चौथा गांव के राकेश कुमार ने 19 मिनट 30 सेकेंड में तृतीय स्थान प्राप्त किया. महिला वर्ग में गैरिबा गांव की काजल कुमारी ने 28 मिनट 8 सेकेंड में प्रथम स्थान, चौथा गांव की निभा कुमारी ने 29 मिनट 35 सेकेंड में द्वितीय स्थान एवं बभनटोली निवासी शालिनी कुमारी ने 30 मिनट 20 सेकेंड में तृतीय स्थान प्राप्त की. वहीं, मिनी मैराथन दौड़ में टॉप 10 में मुकेश कुमार, अमन कुमार, सचिन कुमार, अंकित कुमार, रोहित कुमार, चंद्रशेखर कुमार व शिबू कुमार शामिल है. स्वच्छता पदाधिकारी ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत यूथ कनेक्ट के लिए डॉ भीम राव अंबेडकर राजकीय उच्च विद्यालय में निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें कुल 60 छात्रों ने भाग लिया. इसमें निबंध प्रतियोगिता में आशीष कुमार ने प्रथम स्थान, नीरज कुमार ने द्वितीय स्थान व सचिन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.चित्रकला प्रतियोगिता में रोहित कुमार ने प्रथम स्थान, विक्कू कुमार ने द्वितीय स्थान व देवराज कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है. स्वच्छता पदाधिकारी ने बताया कि मिनी मैराथन दौड़ में महिला व पुरुष वर्ग के प्रथम तीन लोगों शील्ड, सर्टिफिकेट और टीशर्ट देकर सम्मानित किया गया. वहीं, निबंध और चित्रकला में उत्तीर्ण छात्रों को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावे नगर पंचायत के पुरुष सफाईकर्मियों को प्रशस्ति पत्र के साथ टीशर्ट और महिला सफाईकर्मियों को साड़ी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के समापन में बेटियों के सम्मान, सुरक्षा व शिक्षा के लिए लोगों ने शपथ लिया. इस मौके पर चुनचुन कुमार, आदित्य कुमार, प्रदुम कुमार, आशीष कुमार, कुंदन कुमार, सीआरपीएफ चंदन कुमार, रिटायर्ड मेजर रामरतन यादव, दीपक कुमार को भी सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें