27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रांतीय अधिवेशन में जिले के साहित्यकार हुए सम्मानित

राष्ट्रीय कवि संगम का छठा प्रांतीय अधिवेशन मधुबनी में हुआ

नवादा कार्यालय. राष्ट्रीय कवि संगम का छठा प्रांतीय अधिवेशन मधुबनी में आयोजित किया गया. इसमें नवादा जिले के साहित्यकार व कवि सम्मानित किये गये. 14 से 16 सितंबर को प्रांतीय अधिवेशन में राज्य के विभिन्न जिलों से आये कवियों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी. पहले दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल उर्फ बाबूजी और प्रांतीय अध्यक्ष प्रभाकर कुमार राय व मधुबनी जिला इकाई के अध्यक्ष डॉ शुभ कुमार बरनवाल ने कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की. नवादा जिलाध्यक्ष प्रो विजय कुमार के नेतृत्व में संरक्षक डॉ (प्रो) देवेंद्र कुमार सिन्हा, प्रो रतन कुमार मिश्रा, महामंत्री नितेश कपूर, संगठन मंत्री कवि दयानंद प्रसाद गुप्ता, मीडिया प्रभारी गौतम कुमार सरगम और कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर को विद्यापति सम्मान से सम्मानित किया गया. अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में मगध प्रमंडल पदाधिकारी कुमार आर्यन ने अपनी शानदार प्रस्तुति से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कवि दयानंद प्रसाद गुप्ता को उनकी शानदार प्रस्तुति के लिए सम्मानित किया गया. हिंदी दिवस पर अपनी प्रतिनिधि रचना ””मैं हिंदी हूं..”” से महामंत्री नितेश कपूर ने महफिल को सजा दिया और दर्शकों की खूब तालियां बटोरी. प्रो रतन कुमार मिश्रा ने अपने प्रतिनिधि रचना ””माता की वंदना”” से लोगों को आकर्षित किया. गौतम कुमार सरगम ने अपनी बेहतरीन गजलों तथा कवि श्याम सुंदर ने हास्य व्यंग ””फेसबुक वाला प्यार..”” से लोगों को खूब प्रभावित किया. नवादा जिलाध्यक्ष प्रो विजय कुमार ने कहा की मधुबनी की पूरी टीम ने खासकर महामंत्री डॉ राजकुमार भारती और अध्यक्ष डॉ शुभ कुमार बरनवाल ने इस प्रांतीय अधिवेशन को यादगार बनाया और मिथिला दर्शन का आयोजन कर एक मिशाल कायम किया. नवादा से गयी पूरी टीम को मधुबनी आयोजक मंडल ने मोमेंटो, अंग-वस्त्र और विद्यापति सम्मान सर्टिफिकेट देकर शुभकामनाओं के साथ विदा किया़ संरक्षक डाॅ देवेंद्र कुमार सिन्हा ने नवादा टीम के प्रत्येक कवियों की शानदार प्रस्तुति के लिए धन्यवाद दिया. नालंदा के साहित्यकार अविनाश कुमार पांडेय को प्रांतीय महामंत्री बनाये जाने की खुशी जतायी. नवादा टीम के सभी कवियों एवं साहित्यकारों को विद्यापति सम्मान से सम्मानित होने पर राष्ट्रीय कवि संगम जिला इकाई नवादा के सभी सदस्यों व साहित्यकारों में खुशी देखा जा रहा है. नवादा जिला उपाध्यक्ष उत्पल भारद्वाज, संरक्षक वीणा मिश्रा, सक्रिय सदस्य राजेश खन्ना, रंजन कुमार, शिवम कुमार इत्यादि ने इन तमाम कवियों व साहित्यकारों को बधाई व शुभकामनाएं दीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें