गणतंत्र दिवस को लेकर कदमताल मिला रहे जवान

हरिश्चंद्र स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह, नौ प्लाटून परेड में लेंगे हिस्सा

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 5:30 PM

हरिश्चंद्र स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह, नौ प्लाटून परेड में लेंगे हिस्सा फोटो कैप्शन – – स्टेडियम में बनाया गया जा रहा पंडाल. – राष्ट्र गान का अभ्यास करते विद्यार्थी. प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय गणतंत्र दिवस को लेकर हरिशचंद्र स्टेडियम में प्रतिदिन रिहर्सल हो रहा है. रिहर्सल 24 जनवरी तक किया जायेगा. फुल ड्रेस में रिर्हसल शुरू हो गया है. जिले के नौ प्लाटून मुख्य परेड का हिस्सा बनेंगे. प्रत्येक प्लाटून में 21 जवान व एक लीडर होते हैं. रिहर्सल करने वाले प्लाटून में बीएमपी, स्काउट, गाइड, बिहार पुलिस व अन्य प्लाटून भाग ले रहे हैं. गणतंत्र दिवस व जिला स्थापना दिवस पर विभिन्न विभागों की ओर से मनमोहक झांकियां भी तैयार की जा रही है. इसको लेकर हरिशचंद्र स्टेडियम में तैयारी जोरों पर है. रिहर्सल के साथ ही समय सीमा में राष्ट्रगाण को पूरा करने का अभ्यास भी किया जा रहा है. कदमताल मिलाने का हो रहा प्रैक्टिस रिहर्सल के दौरान उपस्थित सभी प्लाटून कदम से कदम मिलाकर कदमताल का भी प्रेक्टिस किया. इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से निर्धारित किये गये स्थल पर भी चलकर देखा गया. हरिशचंद्र स्टेडियम में स्टेज का निर्माण किया जा रहा है. अधिकारियों व अतिथियों के लिए प्रशासनिक तैयारी को अंतीम रूप दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version