14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्टीय ताइक्वांडो में रूपम पांडेय व करण यादव ने जीते कांस्य पदक

मध्य प्रदेश के विदिशा में हो रही राष्टीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता

नवादा कार्यालय. 68वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जिले के ताइक्वांडो खिलाड़ियोंं ने शानदार प्रर्दशन किया है. दोनों खिलाड़ियों ने बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए दो कांस्य पदक जीते हैं. साथ ही बिहार का नाम रोशन किया है. जिला की स्टार ताइक्वांडो खिलाड़ी रूपम पांडेय ने 32-35 किलो ग्राम भारवर्ग में बेहतर प्रदर्शन करते हुए तेलंगाना, कर्नाटक व राजस्थान के खिलाड़ियों को हराकर कांस्य पदक जीता है. जबकि, बालक वर्ग के अंडर- 35 किलोग्राम भारवर्ग में जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल, नवीन नगर के विद्यार्थी करण यादव ने पदक हासिल किया. बिहार टीम की ओर से खेलते हुए करण ने असम, मणिपुर, और मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों को हराकर कांस्य पदक जीता. ज्ञात हो कि करण यादव सीबीएसइ के नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं. हालांकि, नवादा की अनुष्का कुमारी पदक जीतने से एक कदम दूर रह गयी. प्रतियोगिता में पदक जीतने वाली रूपम पांडेय व करण यादव ने नवादा ही नहीं, बल्कि बिहार राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है. खिलाड़ियों की उपलब्धि के पीछे नवादा जिला ताइक्वांडो संघ के मुख्य कोच कौशल कुमार, रवि रंजन कुमार व कोषाध्यक्ष कन्हैया कुमार की लगन और मेहनत भी शामिल है. राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने पर जिला खेल पदाधिकारी नवीन कुमार पांडेय, जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष आरपी साहू, महासचिव सोनू कुमार, उपाध्यक्ष श्रवण बरनवाल, खेल ऑफिस से सुनील जी, नवीन कुमार झा, पूर्व सचिव जितेंद्र, पूर्व कराटे कोच रवि शंकर कुमार, नीरज कुमार, अभियंता राजेश दांगी, सीनियर खिलाड़ी आंचल कुमारी, बब्लू कुमार, सुजीत कुमार, अमर कुमार, दीप्ति कुमारी, कृष्णा कुमार, सुभाष कुमार, कुणाल दुबे, पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी गुलशन कुमार आदि ने शुभकामनाएं दीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें