ककोलत परिसर में आयी बाढ़

पहाड़ी क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश होने से आयी बाढ़

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2024 11:08 PM

सुबह 8:00 बजे ककोलत परिसर में बाढ़ आयी लगभग चार घंटे बाद स्थिति हुई सामान्य 15 जून से शीतल जलप्रपात ककोलत के दीदार पर लग सकता है ग्रहण बाढ़ आने से निर्माण कार्य पर कोई प्रभाव नहीं संभावित तिथि पर ककोलत परिसर का होगा उद्घाटन : डीएफओ बारिश के बाद आयी प्राकृतिक बाढ़ से ककोलत में चल रहा निर्माण कार्य प्रभावित कई स्थानों के उखडे टाइल्स, सीढ़ी को क्षति फ़ोटो कैप्शन -ककोलत परिसर में आयी बाढ़. – बाढ़ से क्षतिग्रस्त टाइल्स. – प्रभावित सीढी. प्रतिनिधि, गोविंदपुर भीषण गर्मी के बीच गुरुवार को ककोलत परिसर में अचानक बाढ़ आ गयी. इससे कोकलत परिसर में निर्माण कार्य प्रभावित हो गया. वहीं, निर्माण सामग्री व टाइल्स को क्षति पहुंची है. कुछ दिन पूर्व बिहार सरकार के पर्यटन विभाग से एक नया अपडेट प्राप्त हुई थी कि अगले महीने यानी 15 जून से सैलानियों के लिए ककोलत जलप्रपात को खोल दिया जायेगा, जो पर्यटकों के लिए इस बार विशेष तैयारी की गयी है. पर्यटन विभाग की ओर से सैलानियों के लिए पर्यटक रूम, चेंजिंग रूम, सेल्फी प्वाइंट और टॉयलेट की विशेष व्यवस्था की गयी है, जो फिलहाल सीढ़ियों को दुरुस्त कर अंतिम रूप दिया जा रहा है. परंतु, गुरुवार को अचानक पहाड़ी क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश होने से ककोलत परिसर में बाढ़ आ गयी. गनीमत रही की ककोलत परिसर में हो रहे निर्माण कार्य को लेकर सैलानियों पर कई माह से प्रतिबंध लगा हुआ है. इससे बड़ी अनहोनी टल गयी. इससे पूर्व भी कई बार सैलानियों की मौजूदगी में ककोलत परिसर में बाढ़ आ चुकी है. ककोलत में चार घंटे बाद बनी सामान्य स्थिति: बताया जाता है कि लगभग सुबह 8:00 बजे ककोलत परिसर में बाढ़ आयी. लगभग चार घंटे बाद स्थिति सामान्य हुई. बाढ़ से निर्माण कार्य में लगे टाइल्स, बाहर रखे मैटेरियल व छोटे-छोटे पत्थरों के बहाव से सीढ़ियों में जो पत्थर का काम चल रहा है, उसे प्रभावित किया है. असमय आये बाढ़ से निर्माण कार्य प्रभावित हुए है. बाढ़ ने निर्माण में लगने वाले कई सामग्री को भी बर्बाद कर दिया है. इससे कयास लगाया जा रहा है कि जो पर्यटन विभाग के द्वारा 15 जून से ककोलत आने के लिए सैलानियों पर प्रतिबंध हटाने का संकेत दिया गया था, परंतु अब इस पर ग्रहण लग सकता है. क्या कहते हैं अधिकारी: संभावित तिथि पर 15 जून को ककोलत परिसर का उद्घाटन किया जायेगा. ककोलत परिसर में अचानक आयी बाढ़ से निर्माण कार्य पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है और न ही कोई स्ट्रेक्चर की क्षति हुई है. हां कुछ निर्माण सामग्री बालू, टाइल्स, सीमेंट, पुट्टी बह गये हैं. संजीव रंजन, डीएफओ, नवादा वन प्रमंडल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version