14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 4.19 लाख आयुष्मान कार्ड बनाने काम लंबित

जिले में निर्धारित लक्ष्य का 30 प्रतिशत भी नहीं बना कार्ड

नवादा कार्यालय.

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से छूटे लोगों का मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कार्ड बनाया जायेगा. आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सभी जनवितरण प्रणाली की दुकानों पर 18 से 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पखवारे के दौरान नवादा जिले में प्रतिदिन 19,656 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है. यह पखवारा जिले के सभी प्रखंडों में चलाया जा रहा है. दिये गये विभागीय आंकड़ों के अनुसार, जिले में अब तक तीन लाख 92 हजार आठ सौ 39 आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं, जबकि चार लाख 19 हजार चार सौ 90 आयुष्मान कार्ड बनाने कार्य लंबित है.

जिलेभर में 18 जुलाई से आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं. सरकार ने 18 से 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है. लाभुक सभी स्वास्थ्य केंद्र, पंचायती राज भवन, सीएससी सेंटर और जनवितरण प्रणाली दुकानों पर लाभार्थी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं. चल रहे पखवाड़े में जिले में 2,75,184 परिवार का कार्ड बनाने का लक्ष्य है. विशेष अभियान के तहत प्रत्येक दिन 19656 आयुष्मान कार्ड निर्माण करने का लक्ष्य है जबकि विभाग के द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन मात्र 25 से 27% ही लक्ष्य पूरा हो रहा है.

कार्ड बनवाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान:

पारिवारिक पहचान के लिए राशन कार्ड व व्यक्तिगत पहचान के लिए आधार कार्ड लेकर जनवितरण प्रणाली की दुकान, सभी स्वास्थ्य केंद्र, पंचायती राज भवन, सीएससी सेंटर पर पहुंचें. कार्ड बनने के बाद प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज कराया जा सकेगा. कार्ड के बन जाने से परिवारों को काफी राहत मिलेगी. सरकार की योजना लोगों को काफी फायदा पहुंचा रही है. जिले के लोग इस अभियान में बाढ़-चल का हिस्सा ले रहे हैं. जिले के 187 पंचायती राज भवन, 31 हजार एक सौ 37 जन वितरण प्रणाली की दुकान, 461 सीएससी सेंटर और स्वास्थ्य विभाग की सेंट्रो पर आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा दी जा रही है.

लक्ष्य से कोसों दूर है आयुष्मान कार्ड निर्माण:

आयुष्मान कार्ड निर्माण लक्ष्य से कोसों दूर है. 31 जुलाई तक सभी पीडीएस व अस्पताल में कार्ड बनाया जाना है. इसमें प्रतिदिन 19 हजार छह सौ 56 कार्ड बनाये जाने हैं, लेकिन लक्ष्य से कोसों दूर चल रहे है. आयुष्मान कार्ड वर्तमान समय मे लक्ष्य का 25 से 27% ही पूरा हो रहा है. बताया जा रहा है कि जानकारी के अभाव में लोग आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाते हैं. परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड रहना अनिवार्य है. इस संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. सभी पंचायत, गांव व नगर निकाय स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जीविका दीदी, आशा, एएनएम, विकास मित्र, आवास सहायक, स्वच्छता पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी सेविकाएं जागरूकता अभियान चला रही हैं. आयुष्मान कार्ड रहने पर कार्डधारी प्रत्येक सदस्य को हरेक साल इलाज के लिए पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज चयनित अस्पतालों में किया जायेगा. इस कारण सभी पीडीएस कार्डधारी 31 जुलाई तक अपने नजदीकी पीडीएस दुकान पर पहुंच कर अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवा लें.

आयुष्मान कार्ड का बीमारियों में लाभ :यह कार्ड हर साल अपडेट होता रहता है, यानि हर साल लाभार्थी पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इस आयुष्मान कार्ड के जरिये योजना के तहत शामिल विभिन्न निजी व सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज कराया जा सकता है. योजना को लॉन्च करने का उद्देश्य गरीब जनता तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचना है. अपना या अपने परिवार के किसी सदस्य का आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन बनवाने के लिए सबसे पहले अपने आधिकारिक पोर्टल beneficiary.nha.gov.in के जरिये आप अपना ऑनलाइन आधार कार्ड घर बैठे बना सकते हैं. या 104 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं या आयुष्मान एप को डाउनलोड कर घर बैठे आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं.

इन बीमारियों में मिलेगा लाभजलने-कटने या घाव संबंधी शारीरकि समस्याओं का इलाजहृदय रोग से जुड़े इलाजहृदय-छाती और वाहिकाओं से जुड़े इलाजआपातकालीन रूम पैकेज, जिनमें 12 घंटे से कम भर्ती की जरूरत होसामान्य चिकित्सा से जुड़े इलाजसामान्य आॉपरेशन वाले इलाजआंतरिक तंत्रिका विकिरण संबंधी इलाजकैंसर से जुड़े इलाजआयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेजआधार कार्डपैन कार्डराशन कार्डआय प्रमाण पत्रइमेल

पासपोर्ट साइज फोटोबैंक का खातामोबाइल नंबरजिले के सभी प्रखंडों में बनाये गये आयुष्मान कार्ड की स्थितिप्रखंड का नाम बनाये गये आयुष्मान कार्डअकबरपुर 44831नवादा सदर 40610रजौली 36614सिरदला 31694वारसलीगंज 28420पकरीबरावां 27974कौआकोल 26341रोह 25163नारदीगंज 24104नरहट 22648हिसुआ 20074मेसकौर 19372गोविंदपुर 17176काशीचक 10046

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें