खंडहरनुमा भवन में मिली किशोरी की लाश की हुई पहचान

एक दिन पहले हाजीपुर में गुमशुदगी की मामला हुई थी दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 11:23 PM
an image

नवादा कार्यालय.

किऊल-गया रेलखंड स्थित बाघीबरडीहा स्टेशन के पास एक खंडहरनुमा भवन से बरामद लड़की की शव की पहचान कर ली गयी है. नाबालिग के शव की पहचान परिजनों ने पहचान की है. वारिसलीगंज पुलिस ने कागजी प्रक्रिया कर शव को परिजनो को सौंप दिया है. बताया जाता है कि वैशाली जिले के हाजीपुर से 20 जुलाई की घर से बजार के लिए निकली थी. इधर, उधर खोजबीन बाद नाबालिग लड़की की कही आता-पता नहीं चलने के बाद परिजनो ने हाजीपुर नगर थाने में 21 जुलाई की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी. 22 जुलाई की सुबह लड़की की शव क्षत-विक्षत अवस्था में नवादा जिले से बरामद किया गया. परिजनो के अनुसार, 15 वर्षीय नाबालिग लड़की 12वीं कक्षा की छात्रा थी, जो घर से बिना कोई सूचना के बाजार के बहाने घर से निकली थी. तीसरे दिन नवादा जिले में शव मिलने की सूचना मिली, तो हमलोगों ने हाजीपुर पुलिस की सहयोग से यहां पहुंचकर शव की पहचान की हैं. ऐसे मृतका के माता पिता हाजीपुर नगर थाना के कुछ ही दूरी पर घर बना कर रह रहे है. पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया है कि बाघीबरडीह स्टेशन से बरामद शव की पहचान कर ली गयी है, जो हाजीपुर का बताया जाता है. जो 15 बर्ष की नाबालिग बताया जाता है. बरामद शव की पहचान परिजनों ने की हे. फिलहाल कागजी प्रक्रिया की बाद शव की पोस्टमार्टम बाद परिजनों को सौप दिया गया है. हत्या के कारण की पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. यह तो अनुसंधान बाद ही पता चल पायेगा. गौरतलब है कि नाबालिग लड़की को ईंट पत्थर से कुचलकर हत्या कर शव को सुनसान स्थान छोड़कर हत्यारा फरार हो गया था. पुलिस सूचना पर पहुंचकर शव को बरामद बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया था. अज्ञात शव होने की कारण पहचान के लिए 72 घंटे पुलिस पहचान के लिए सुरक्षित रखती है. पहचान नहीं होने पर 72 घंटे बाद ही पोस्टमार्टम करने का प्रावधान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version