11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन चोर गिरोह का अपराधी गिरफ्तार

हरदिया पंचायत के चोरडीहा गांव में पुलिस ने की छापेमारी

रजौली़

थाना क्षेत्र की हरदिया पंचायत के चोरडीहा गांव से थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बाइक चोर गिरोह के एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार बाइक चोर की पहचान चोरडीहा गांव निवासी हरि यादव के पुत्र अवधेश कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने कहा कि बीते 11 मई की संध्या नीचे बाजार स्थित राज शिवाला मंदिर के समीप राहुल यादव के घर में रहे किरायेदार के पास से तीन चोरी के बाइक को जब्त किया गया था. सिरदला थाना क्षेत्र के खरौन्ध गांव निवासी विजय यादव के पुत्र सतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया था. जबकि बाइक चोर गिरोह के गिरिडीह थाना क्षेत्र के तीसरी गांव निवासी जानकी राय के पुत्र नीतीश कुमार, सिमरकोल निवासी छोटन प्रसाद यादव के पुत्र महेश कुमार एवं चोरडीहा के अवधेश कुमार भागने में सफल रहे थे. थानाध्यक्ष ने कहा कि उक्त लोग दूसरे जिलों से बाइक की चोरी कर शराब आदि के धंधे में इस्तेमाल करते हैं. थानाध्यक्ष ने कहा कि फरार होने वाले बाइक चोरों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. इसी बीच गुप्त सूचना के आलोक में बाइक चोर गिरोह में शामिल अवधेश कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक को बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. वहीं, शेष फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें