अंतरजिला गिरोह के चार चोर गिरफ्तार, कार जब्त
पकरीबरावां के मोहनबिगहा से स्कॉर्पियो चोरी के मामले में हुई गिरफ्तारी
पकरीबरावां. मंगलवार को पकरीबरावां पुलिस ने अंतरजिला वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि छह दिसंबर की रात को अज्ञात चोरों ने मोहनबिगहा के विनोद चौहान की स्कॉर्पियो चोरी कर ली थी. इसके बाद विनोद चौहान ने पकरीबरावां थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के तहत चोरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. गिरफ्तार अपराधियों के संदर्भ में बताया कि गिरफ्तार चारों चोर अंतरजिला के सक्रिय सदस्य हैं. इसमें एक पेशेवर अपराधी है. गिरफ्तार अपराधियों में वैशाली जिले के महुआ थाने के पल्लू राय के पुत्र रमेश कुमार, राजेंद्र पासवान के पुत्र ओमप्रकाश पासवान व मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना के लगनदेव यादव के पुत्र बीरेंद्र कुमार, कुढ़नी के ही सुरेश यादव के पुत्र सुमन कुमार शामिल हैं. गिरफ्तार चारो अपराधियों के संदर्भ में बताया जा रहा है कि सभी अंतरजिला चोर गिरोह के के मुख्य सदस्य हैं. गिरफ्तार चोरों ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वे लोग शराब आदि की भी सप्लाइ बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में करते हैं. छह दिसंबर को भी वह शराब सप्लाइ कर वापस लौटने के दौरान स्कॉर्पियो वाहन को चुरा लिया और एक कबाड़ी दुकान में बेच दिया. गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को यह भी बताया की वह ऐसे कई घटना को अंजाम दे चुका हैं. पुलिस ने कई सामान किया जब्त गिरफ्तार चोरों के पास से पुलिस ने पांच मोबाइल फोन, चोरी में प्रयुक्त किये गये क्रेटा कार संख्या बीआर 01ई भी 4516 समेत लॉक तोड़ने की मशीन को जब्त की है. इधर, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा की गिरफ्तार चोरों का अपराधिक इतिहास रहा है. उन्हें न्यायालय के से रिमांड पर लिया जायेगा. वहीं, कबाड़ी दुकानदार का सत्यापन किया जा चुका है, जल्द ही कबाड़ी दुकानदार की गिरफ्तारी कर वाहन को बरामद किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है