बंद घर से पांच लाख रुपये की संपत्ति चोरी

छह दिसंबर को घर में ताला लगाकर शादी समारोह में गये थे परिवार लोग

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 11:13 PM

नारदीगंज.

प्रखंड क्षेत्र की इचुआकरना पंचायत के भागो बिगहा गांव में चोरों ने ग्रामीण चिकित्सक अनिरुद्ध कुमार के सुनसान घर को अपना निशाना बनाया है. घटना बीते छह दिसंबर की रात की है. इस बावत गृहस्वामी अनिरुद्ध कुमार ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात की. इसके बाद गृहस्वामी ने इस घटना की सूचना हिसुआ थाने में दी. इस बाबत ग्रामीण चिकित्सक अनिरुद्ध कुमार ने कहा मूलतः मेरा घर बिहारशरीफ के राणाबिगहा गांव में हैं. वर्ष 2018 में इस गांव भागो बगहा में अपना घर बनाया. यहां सपरिवार रहते हैं. इसी घर में क्लिनिक चलाते हैं. मेरी पत्नी कंचन देवी जीविका समूह से जुड़ी हुई है. छह दिसंबर को घर में ताला लगाकर सपरिवार शादी समारोह में बाहर चले गये थे. आठ दिसंबर की शाम भागोबिगहा में घर पर आया, तो देखा कि बरामदे में काफी संख्या में मरीज हैं. बरामदे में क्लिनिक में रोगी को देखने लगा. रोगियों को देखने के बाद जब मुख्य दरबाजे के पास गया, तो दरबाजे में लगा ताला टुटा हुआ था. अंदर गया, तो हक्का बक्का रह गया. ट्रंक, बक्सा का ताला टूटा पड़ा है. सामान बिखरा पड़ा हुआ है. उस ट्रंक बक्सा से सोने, चांदी के जेवरात गायब है. इसके अलावा कीमती कपड़े व 50 हजार नकद रुपये गायब हैं. तकरीबन पांच लाख रुपये की संपत्ति बदमाशों ने चोरी कर ली. दूसरे कमरे में मेरी पत्नी कंचन देवी का जीविका समूह का बक्से में रखा 40 से 45 हजार रुपये थे. वह बिल्कुल सुरक्षित रह गया. उन्होंने कहा अनुमान है कि यह घटना सात दिसंबर की रात में हुई है. घटना की सूचना पर काफी संख्या में लोग पहुंचे और दुःख प्रकट करते हुए घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने की मांग जिला प्रशासन से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version