22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राक परीक्षा प्रशिक्षण के लिए 30 जून तक करें आवेदन

प्रतियोगिता परीक्षाओं की करायी जायेगी तैयारी

नवादा कार्यालय.

जिले के पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है. इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं.

प्राक परीक्षा प्रशिक्षण योजना में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को स्थायी रूप से बिहार का निवासी होनी चाहिए. तथा वह पिछड़ा वर्ग आथवा अति पिछड़ा वर्ग का सदस्य हो. उसकी पारिवारिक आय तीन लाख तक होनी चाहिए. इन पात्रता को पूरी करने वाले छात्र-छात्र इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

इस प्रकार करें आवेदन:

प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग की छात्रा-छात्र विहत प्रपत्र में पूर्ण आवेदन पत्र तथा दिशा निर्देश https://state.bihar.gov.in/bcebcwelfare/citizenHome.html से डाउनलोड किया जा सकता है. प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र की विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है.

छह माह की होगी प्रशिक्षण अवधि:

प्रत्येक केंद्र पर 60-60 छात्र-छात्राओं की दो बैच में प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिसमें 40% पिछड़ा वर्ग के लिए और 60% सीटें अति पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हैं. कुल 120 छात्र-छात्राओं को छह महीने की अवधि तक प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करवायी जायेगी. इसमें सिविल सेवा, एसएससी एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी.

छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली सुविधा:

प्राक परीक्षा प्रशिक्षण योजना में 75% उपस्थित के आधार पर 3000 रुपये की दर से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. डिजिटल अध्ययन केंद्र की सुविधा उपलब्ध होगी. केंद्र स्तर पर पाक्षिक एवं राज्य स्तर पर जांच परीक्षा होगी. उन्नत पुस्तकालय के साथ-साथ प्रेरणा व मार्गदर्शन सत्र का संचालन किया जायेगा.

आवेदन की अंतिम तिथि:

इस योजना का लाभ उठाने के लिए पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्रा 30 जून तक में अपना आवेदन कर सकते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें