19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू लदे ट्रक ने खेत में सोये हुए किसान को कुचला, मौत

ट्रक अनलोड करने के लिए गाड़ी बैक कर रहा था चालक

भाग रहे ट्रक चालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले फोटो कैप्शन- सिधौल गांव में ग्रामीणों की जुटी भीड़. सिरदला़ थाना क्षेत्र के सिधौल गांव स्थित खेत में सोये हुए एक किसान को बालू लदे ट्रक ने कुचल दिया. इससे किसान की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद भाग रहे ट्रक चालक को ग्रामीणों ने खदेड़कर दबोच लिया. साथ ही घटना की सूचना सिरदला पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सिरदला थानाध्यक्ष संजीत राम दल बल के साथ मौके पर पहुंच ग्रामीणों के चंगुल में रहे ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया. वहीं, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, हाइवा को जब्त कर मामले की छानबीन जुट गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिधौल गांव के अमीरक यादव ने गया जिले से बालू मंगवाया था. बालू मृत किसान हरी यादव के घर के आगे खेत में अनलोडिंग करना था. बालू खाली करने के लिए ट्रक चालक बैक में आ रहा था. जहां खेत में सोये किसान हरी यादव पर ट्रक चढ़ गया. ट्रक से कुचले जाने के बाद चालक ट्रक लेकर भागने का प्रयास किय, लेकिन तब तक ग्रामीण जुट गये और ट्रक के पहिए की हवा निकाल दी. साथ ही भागते चालक को खदेड़ कर दबोच लिया. ट्रक चालक और ट्रक गया जिला का बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें