फरहा में पवन यादव, गुनावां में उमेश यादव बने पैक्स अध्यक्ष
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराया गया मतदान
कैप्शन- जीत के बाद सहयोगियों के साथ खुशी का इजहार करते पैक्स अध्यक्ष. प्रतिनिधि, नवादा नगर नवादा सदर प्रखंड के गोनावां नगर व फरहा नगर पैक्स के लिए मतदान शांति पूर्ण तरीके से बुधवार को संपन्न हुआ. मतदान सुबह 07:00 बजे से शाम 04:30 बजे तक चला. मतदान को लेकर जिला प्रशासन समेत प्रखंड प्रशासन की सख्ती रही. पुलिस-प्रशासन ने स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी रवि प्रकाश व पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान मतदान के दौरान मॉनीटरिंग कर रहे थे. पैक्स चुनाव के लिए हुए मतदान को लेकर प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों ने निष्पक्ष चुनाव के लिए हरसंभव प्रयास किया. मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्त सभी पीठासीन पदाधिकारी को ही स्टैटिक दंडाधिकारी की शक्ति प्रदान की गयी थी. देर रात मतों की गिनती चली. इसके बाद परिणाम घोषित किया गया. फरहा पंचायत में पैक्स के 17 सौ वोटर है. इसमें 886 डाले गये. इसमें 439 वोट पंकज कुमार व 447 वोट पवन यादव को मिले. इसलिए पवन यादव को विजय घोषित किया गया. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी पंकज कुमार को आठ वोट से हराया. इसी तरह गोनावां में कुल वोट 720 और कुल 533 वोट पड़े. इसमें उमेश यादव 330 वोट लाकर अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी राजेश कुमार को 151 वोट से मात दे दिया. वहीं, उमेश यादव लगातार चौथी बार गुनावां से टैक्स अध्यक्ष चुने गये, तो इधर फराह से पहली बार नया चेहरा पवन यादव के रूप में जीता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है