कौआकोल.
थाना क्षेत्र की मंझिला पंचायत अंतर्गत भलुआही बाजार स्थित दक्षिण मध्य ग्रामीण बैंक शाखा, भलुआही के बैंक खाते से बिंदीचक गांव निवासी रंजू देवी के तीस हजार रुपये की धोखाधड़ी से निकासी कर ली गयी. इस घटना से संबंधित बैंक व स्थानीय थाने की पुलिस से किसी तरह की अपेक्षित मदद नहीं मिली. वहीं, मामले पर से बैंक कर्मियों ने पल्ला झाड़ लिया. इससे आम उपभोक्ता व ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. धोखाधड़ी का शिकार हुई महिला का आरोप है कि उनके बैंक खाते से बिना उनकी किसी जानकारी के ही 30 हजार रुपये निकाल लिया गया है. पीड़ित महिला ने बताया कि मोबाइल पर मैसेज आने पर जब वे अपनी पासबुक को अपडेट करायी, तो पता चला कि उनके खाते से तीन दिनों में 10-10 हजार रुपये की राशि निकासी की जा चुकी है. इसके बाद वे संबंधित बैंक में गयी, तो बैंक कर्मियों ने सीधे यह कह कर पल्ला झाड़ लिया कि इस बैंक से राशि नहीं निकली है. सिर्फ पासबुक का स्टेटमेंट निकाल कर दे दिया गया व थाने में जाकर प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही गयी. इसके बाद महिला ने कौआकोल थाने में आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई के लिए शिकायत की. बैंक उपभोक्ताओं की शिकायत है कि इन दिनों बैंक की विधि व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा कर रह गयी है. जब भी कोई उपभोक्ताओं राशि की निकासी करने के लिए जाता है, तो प्रबंधक उन्हें चिह्नत सीएसपी केंद्र भेज देते हैं. जहां जाकर भोले-भाले बैंक उपभोक्ताओं को साइबर अपराधियों के जाल में फंसकर फ्रॉड का शिकार हो पड़ता हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है