15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला की चेन झपट उचक्के फरार

पीड़ित महिला ने पुलिस से लगायी गुहार

, पीड़ित महिला ने पुलिस से लगायी गुहार

शहर के नये खुरी नदी पुल के आगे काली चौक के पास की है घटना

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय

जिले के भीड़-भाड़ इलाके में उचक्कों ने बेखौफ होकर घटना को अंजाम दिया है. शुक्रवार को दिनदहाड़े नगर थाना क्षेत्र के कली चौक रोड स्थित बाइक सवार उचक्के महिला के गले से सोने की चेन व मंगलसूत्र चेन छपट कर चपत हो गये. पीड़ित महिला जब तक शोर मचायी, पर देखते-देखते उचक्के खूरी नदी के नये पुल होते भाग गये. पीड़ित महिला ने थाने में लिखित शिकायत कर गुहार लगायी है. जानकारी के अनुसार, शोभिया स्थित मुहल्ले निवासी सविता देवी बाजार खरीदारी करने आयी थी. इसी बीच भीड़-भाड़ इलाके में महिला उचक्कों के शिकार हो गयी है. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि आवेदन आने के बाद मामले की जांच की जायेगी. विभिन्न तकनीकी के माध्यम से उचक्कों की पहचान कर उचित कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि नवादा शहर स्थित भीड़-भाड़ इलाके में चेन स्नेचर महिलाओं को निशाना बनाते हैं. इन दिनों उचक्कों का आतंक फिर बढ़ गया है. इस पर पुलिस को विशेष नजर रखने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें