जाम में फंसी रही एंबुलेंस, अस्पताल पहुंचने से पहले महिला ने तोड़ा दम

शहर के बाइपास स्थित सिमरीडीह गांव के समीप ट्रैक्टर ने महिला को कूचला

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 11:06 PM

वारिसलीगंज. शहर के बाइपास स्थित सिमरीडीह गांव के समीप हुई सड़क दूर्घटना में एक अधेड़ महिला की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, बुधवार को तकरीबन नौ बजे सिमरीडीह गांव निवासी विषुण मांझी की 45 वर्षीया पत्नी रिंकू देवी गांव के ही बाइपास स्थित हनुमान मंदिर पूजा करने गयी थी. वह पूजा-अर्चना कर घर लौट रही थी. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने महिला को कूचल दिया और फरार हो गया. महिला को गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे आसपास के लोगों ने इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी लाया. चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर स्थिति नाजुक स्थिति को देख हुए नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद महिला को एंबुलेंस से नवादा ले जाया जा रहा था. इस दौरान नवादा रेलवे गुमटी पर भीषण सड़क जाम के कारण जख्मी महिला एक घंटे से ज्यादा समय तक जाम में ही फंसी रहीं. नतीजतन जख्मी महिला सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. इस तरह जख्मी महिला की मौत इलाज के दौरान हो गयी. मौत की जानकारी मिलते ही मृत महिला के परिजनों व ग्रामीणों में शोक के साथ ही आक्रोश व्याप्त है. मृतक महिला के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, गांव में मातम का माहौल है. समाचार प्रेषण तक मृत महिला के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version