9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nawada News : झमाझम बारिश से सड़कों पर लगा पानी, चलना मुश्किल

Nawada News : मौसम. बारिश होने के बाद नगर पर्षद की तैयारियों की खुली पोल

Nawada News : शहर में उमस भरी गर्मी के बीच बुधवार की रात और गुरुवार को झमाझम बारिश हुई. इसके बाद मौसम खुशनुमा हो गया. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. वहीं, किसानों के चेहर खिल उठे. बारिश से धान की रोपनी में तेजी आयेगी. इधर, बारिश के बाद शहरी इलाके में सड़कों पर जलजमाव हो गया. लोगों को गंदगी, कीचड़ व जलजमाव के बीच से होकर गुजरना पड़ा. बुजुर्गों, बच्चों, महिलाओं को काफी परेशानी हुई. बारिश से कई रास्ते में पानी जमा हो गया. सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी. बुधवार की देर रात करीब एक घंटे तक बारिश हुई. बारिश के बाद कई जगहों पर नालियां उफनकर सड़कों पर बहने लगी. नगर पर्षद क्षेत्र के मुहल्लों में नालों का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा. जलजमाव कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं, लोग नगर पर्षद की व्यवस्था को कोस रहे हैं. शहरी इलाकों में कई स्थानों पर जलजमाव व कीचड़मय स्थिति बनी हुई है. स्टेशन रोड की स्थिति जर्जर है. सड़कों पर बने गड्ढे में घुटने भर पानी जमा हो गया. इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों को आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है.

Nawada News : इन इलाकों में पैदल चलना भी मुश्किल:

इधर, मेन रोड की स्थिति बद बदतर हो गयी है. जलजमाव से लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. नवीन नगर के यादव चौक के पास मुख्य सड़क पर पानी जमाव हो गया है. इससे लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है. यही स्थिति मुख्य बस स्टैंड जाने वाली मेन सड़क की है. बुधौल में बनी यह सड़क साल से जर्जर और गड्ढे में तब्दील हो गयी है. इसमें बारिस और नालियों का पानी जमा है.

Nawada News : बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना:

जिले में बुधवार और गुरुवार को अपराह्न एक घंटे तक झमाझम बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया. लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली. दिन में ही आसमान में बादल छाये रहे. दोपहर में रुक-रुक कर दो तीन बार पांच से 10 मिनट के लिए बारिश हुई. इसके बाद फिर धूप निकल आयी फिर अपराह्न में तीन बजे के बाद आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई.

ठनका से बचाव के लिए रहें सतर्क: जिले का तापमान जो 38 डिग्री तक रहा. बारिश के बाद गिरकर 30 डिग्री पर आ गया. करीब आधे घंटे तक हुई झमाझम बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलजमाव हो गया. मौसम वैज्ञानिक रौशन कुमार ने बताया कि अगले पांच दिनों के दौरान जिले के अधिकांश भागों में तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है. दक्षिण, उत्तर-पश्चिम एवं उत्तर-मध्य भाग के एक या दो स्थानों में मेघगर्जन, वज्रपात होने की संभावना है. नवादा, गया एवं औरंगाबाद जिले के स्थानो मे भारी वर्षा होने की संभावना है.

Nawada News : प्रंखड वर्षापात

का नाम (एमएम में)नारदीगंज 10.2कौआकोल 4.2अकबरपुर 11.2हिसुआ 21.4वारिसलीगंज 17.2पकरिवारवां 6.4सदर 10नरहट 19.4मेसकौर 7.8रजौली 42.4काशीचक 6.6क्या कहते है नगर पर्षद के पदाधिकारीबारिश होने की वजह से कुछ जगहों पर जलजमाव से दिक्कत हो रही है. पूरे नगर क्षेत्र में नाले की उड़ाही का काम जारी है. शहर के सको पर जमे कीचड़ को साफ कराया जायेगा. 31 अगस्त तक सभी जगहों पर उड़ाही का काम पूरा कर लिया जायेगा.

– डॉ अजीत कुमार शर्मा, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद, नवादा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें