दो बाइकों की टक्कर में युवक की मौत, महिला समेत तीन घायल

गोविंदपुर के खैरा गांव के पास हुआ हादसा

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 11:19 PM
an image

गोविंदपुर.

प्रखंड के नक्सल थाना, थाली क्षेत्र के खैरा गांव के पास मंगलवार की दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इसमें बाइक चला रहे एक युवक की मौत हो गयी. वहीं, बाइकों पर सवार महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी डायल-112 को दी. डायल 112 की पुलिस ने सरकारी एंबुलेंस से घायलों को लेकर अकबरपुर सीएचसी मे भर्ती कराया. चिकित्सक ने एक युवक को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया. वहीं, महिला समेत तीन घायल लोगों को सीएचसी मे इलाज किया. एक युवक की स्थिति गंभीर रहने के कारण बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. दो लोगों का इलाज सीएचसी में जारी है. मृत युवक की पहचान झारखंड के कोडरमा जिला अंतर्गत सतगांवा थाना क्षेत्र के मीरगंज गांव निवासी जहीर खान के 26 वर्षीय पुत्र औरंगजेब खां के रूप में की गयी है. घायल महिला की पहचान मृत युवक की भाभी निखत खातून, पति जुबैर खान के रूप में की गयी है. वहीं, दूसरी बाइक पर सवार घायल युवक की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र के धोबघटी गांव के विनय प्रसाद के पुत्र सुमीत कुमार व संतोष प्रसाद के पुत्र निर्बल कुमार के रूप में की गयी. जख्मी निर्बल कुमार को गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष विकास चंद्र ने एसआइ गिरधारी सहनी को भेज कर जायजा लिया और मृतक युवक की शव को कब्जे में लेकर सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गयी है. शव को परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम में भेज दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version