10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकतारा गांव में वज्रपात से 20 वर्षीय युवक की मौत

शौच करने के क्रम में हुआ हादसा

गोविंदपुर.

नक्सल थाना, थाली क्षेत्र अंतर्गत माधोपुर पंचायत के एकतारा गांव में मंगलवार की रात आकाशीय बिजली के चपेट में आने से शौच के क्रम में 20 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान एकतारा निवासी बालेश्वर राम के छोटे पुत्र 20 वर्षीय मुकेश कुमार के रूप में हुई. वह मजदूरी करता था. इधर, घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही शव को अपने कब्जे में कर कागजी कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. परिजनों ने बताया कि मंगलवार की शाम लगभग 7:00 बजे मुकेश कुमार घर से शौच करने के लिए बगल के खेत में गया हुआ था. काफी देर हो जाने के बावजूद वह घर नहीं लौटा. घर नहीं लौटने पर उसकी काफी खोजबीन की गयी, परंतु उसका कुछ आता-पता नहीं चला. परिजनों ने यह सोचा कि घर से लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी गांधीनगर में मृतक का दूसरा घर है, जहां उनके पिता रहते हैं. शायद मुकेश वहीं सोने चला गया होगा. परंतु गांव के ही कुछ लोग जो विनोद राम, नवलेश पासवान व मिथिलेश राम अगले दिन यानी बुधवार अहले सुबह लगभग 4:00 बजे शौच के लिए शुजालपुर बधार जा रहे थे, तभी घर से लगभग 50 मीटर की दूरी पर एक खेत में मुकेश कुमार मृत पड़ा था. उसे उठाकर घर लाया गया. परिजन ने कहा कि मुकेश कुमार की मौत शौच करने के क्रम में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से हो गयी. इधर, शव मिलते ही मृतक की पत्नी विनीता देवी जोर-जोर से चीखने एवं चिल्लाने लगी और अपने शरीर को जमीन पर पटकने लगी. जिससे बार-बार वह बेसुध हो रही थी. मुकेश की शादी पिछले वर्ष तीन मई 2023 को हुई थी. उसकी पत्नी चार माह की गर्भवती है. इधर, घटना की जानकारी प्राप्त होते ही थाली थाना के अपर थानाध्यक्ष ललन कुमार, एएसआइ शिवजी मांझी मौके पर पहुंचकर कागजी प्रक्रिया पूरा की. प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार राय के आगमन पर मृतक के परिजन को आपदा के तहत चार लाख रुपया मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. साथ ही स्थानीय मुखिया प्रिंस कुमार उर्फ आनंदी यादव ने भी मृतक के अंतिम संस्कार करने के लिए पांच हजार नकद देकर आर्थिक मदद की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें