17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिनों से लापता व्यक्ति का तालाब से मिला शव

बलवापर गांव से टहलने के लिए निकला था विनय

वारिसलीगंज. बीते दो दिनों से लापता अधेड़ व्यक्ति का शव शनिवार को चकवाय पंचायत स्थित बलवापर गांव स्थित तालाब से पुलिस ने बरामद किया. जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र की चकवाय पंचायत के बलवापर गांव निवासी बालेश्वर राम के 45 वर्षीय पुत्र विनय राम पांच दिसंबर की देर शाम खाना खाकर गांव में ही टहलने के लिए निकले. परंतु विनय लौटकर घर नहीं पहुंचे. विनय के घर नहीं पहुंचने की वजह से परिजन चिंतित हो गये. खोजबीन करने लगे. परंतु विनय का कहीं अता-पता नहीं चल सका. थक हारकर लापता विनय के पुत्र ने शुक्रवार को स्थानीय थाने में आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगायी थी. परंतु पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया. इस बीच शनिवार की सुबह बलवापर गांव के किसी ग्रामीण ने तालाब में उतरता एक शव दिखा. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से निकलवाया. तालाब से निकालने के बाद शव की पहचान लापता विनय राम के रूप में की गयी. लापता विनय का शव गांव में पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृत व्यक्ति की पत्नी प्रीति देवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि विनय के शव पर कई जख्म के निशान पाये गये हैं. इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाने लायी है. इस संबंध में पूछे जाने पर पकरीबरावां एसडीपीओ महेश कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही मामला से पर्दा उठना संभव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें