पटाखा फोड़ने के दौरान दो लोगों को मारा चाकू, आरोपित गिरफ्तार
फरहा गांव में हुई घटना, जख्मी लोगों का चल रहा इलाज
अकबरपुर. प्रखंड के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के फरहा गांव में पटाखा फोड़ने को लेकर हुए विवाद में दो युवकों को चाकू मारकर जख्मी कर दिया. ग्रामीणों की सहयोग से दोनों को जख्मी लोगों को सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया. चिकित्सक ने जख्मी दोनों लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. दोनों को हालत नाजुक बतायी जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद हुआ. मारपीट के दौरान दो युवकों को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया. चाकूबाजी की घटना फरहा पुस्तकालय के गली के समीप हुई है. घायल की पहचान फरहा गांव निवासी जगदीश चौधरी के बेटे सचिन उर्फ शेरू के रूप में की गयी है. वहीं, शेरु को बचाने के लिए जब राहुल आया, तो आरोपितों ने उसे भी चाकू से प्रहार कर जख्मी कर दिया. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. आरोपित युवक की पहचान फेकू मियां के पुत्र छोटू के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, दिवाली की रात पटाखा खरीदने व फोड़ने के दौरान कहासुनी हुई. इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि बात चाकूबाजी तक जा पहुंच गयी. नेमदारगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी. इस दौरान फेकू मियां के पुत्र छोटू ने शेरू और राहुल को चाकू मारकर जख्मी कर दिया. घटनास्थल से ही चाकू मारनेवाले छोटू को पुलिस हिरासत में थाने लाया गया. प्राथमिकी दर्ज करते हुए छोटू को न्यायिक रियासत में भेज दिया गया है. इस घटना को लेकर दोनों तरफ से थाना कांड संख्या 341/24 एवं 342 /24 प्राथमिक की दर्ज की गयी. पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए जांच में जुड़ गयी है. इस घटना में एक तरफ से चार लोग और दूसरे तरफ से एक को आरोपित बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है