लक्ष्मीपुर में नदी में डूबने से युवक की मौत
बच्चों के संग नदी में नहाने गया था युवक
पकरीबरावां. धमौल थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव के समीप कौड़ीहारी नदी में डूबकर एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटना सोमवार की दोपहर की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, बच्चों संग नहाने गया युवक गहरे पानी में डूब गया. साथ में रहे दूसरे बच्चे जब तक लोगों को बुला लाते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. लोगों ने काफी मशक्कत के बाद गहरे पानी से युवक का शव निकाला. मृतक की पहचान पड़रिया के टोला चुनुकबिगहा निवासी दिनेश रविदास के पुत्र अजय कुमार के रूप में की गयी. मृतक अपने नानीघर रैतर में रहकर पढ़ाई कर रहा था. दो दिन पूर्व ही वह अपनी मां के पास आया था. वह बच्चों संग नहाने गया था, परंतु होनी को कुछ और ही मंजूर था. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त स्थान पर पूर्व में जेसीबी से मिट्टी उठायी गयी थी. इससे गहरा गड्ढा हो गया था. युवक को गहराई का अंदाजा नहीं था. उसने नहाने के लिए जैसे ही छलांग लगायी. इस दौरान गहरे पानी में उतरता चला गया. इससे डूबकर उसकी मौत हो गयी. पानी में डूबने की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गयी. मां, छोटा भाई समेत अन्य परिजन घटनास्थल पर हांफते हांफते पहुंचें. लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. मां व अन्य परिजन शव से लिपटकर विलाप करने लगे. परिजनों की चीख पुकार से पूरा माहौल गमगीन था. मृतक की नानी ने बताया कि वह बचपन से ही उसे बेटे की तरह पाला था. वह पढ़ने में होनहार था. इधर, डूबने से मौत की सूचना पर धमौल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घटना को लेकर जानकारी ली. थानाध्यक्ष ने एफएसएल टीम को इसकी सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने घटना को लेकर साक्ष्य संकलित किया. पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया. थानाध्यक्ष हिमांशु पप्पू ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है