10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने दो बालू माफियाओं को किया गिरफ्तार

माफियाओं के खिलाफ पकरीबरावां पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी

नवादा कार्यालय. अवैध बालू व माफियाओं के खिलाफ पकरीबरावां पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में पुलिस ने नवादा- जमुई स्टेट हाइवे पर थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरावां मोड़ स्थित शिव शक्ति पेट्रोल पंप के पास से एक बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया है. साथ ही दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया. इसकी जानकारी देते हुए पकरीबरावां थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मिली सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी, जहां पेट्रोल पंप के पास से एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया गया. बालू कारोबारी राजेबिघा गांव के दीपू यादव व कादिरगंज थाना क्षेत्र के पौरा गांव निवासी फंटू यादव को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कई बालू माफिया एक्टिव हैं. व्हाट्सएप ग्रुप चलाते हैं. इसमें कादिरगंज, पकरीबरावां, वारिसलीगंज, शाहपुर, धमौल, कौवाकोल आदि क्षेत्रों के बालू माफिया जुड़े हैं. क्षेत्र में पुलिस की गाड़ी पर नजर रखते हैं. पुलिस की गाड़ी गश्ती में नहीं रहने पर ये लाइनर की भूमिका निभाते हुए अवैध बालू से लदे ट्रैक्टरों को पास करवाते हैं. उन्होंने बताया कि यह माफिया एक चालान के बदौलत क्षेत्र में कई टिप बालू गिरवाते हैं. जमुई, सिकंदरा, बरबीघा, बिहारशरीफ, शेखपुरा जैसे लंबी दूरी का एक चालान लेते हैं और इसमें तीन से चार घंटे का टाइमिंग होता है. इसी चालान पर पुलिस को धोखा देकर लोकल में बालू गिरवाते हैं. पुलिस के पकड़ने पर चालान का हवाला देते हैं. उन्होंने बताया कि इसी आधार पर दीपू यादव को गिरफ्तार किया गया है. चालान का टाइमिंग फेल पाया गया. चालान को सत्यापन के लिए माइनिंग अफसर के पास भेजा गया. माइनिंग अफसर द्वारा पुलिस को बताया गया कि टाइमिंग फेल है और इस पर प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है. उन्होंने बताया कि रजौली एसडीपीओ व वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना उपरांत गाड़ी को जब्त करते हुए दोनों को विधिवत गिरफ्तार किया गया. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि ऐसे बालू माफिया पर कार्रवाई जारी रहेगी. जो भी इस तरह के धंधे से जुड़े हैं, उनके खिलाफ अभियान चलाकर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें