साले के तिलक समारोह से लौट रहे जीजा की सड़क हादसे में मौत

नवादा में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में मारी टक्कर

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 11:04 PM
an image

कैपशन- अस्पताल पहुंचे परिजन. प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के महादेव बिगहा गांव के पास बुधवार को तिलक समारोह से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गयी. मृत व्यक्ति की पहचान अकबरपुर प्रखंड के कोहिला गांव निवासी सुरेंद्र चौधरी के रूप में की गयी. परिजन सूरज कुमार ने बताया कि सुरेंद्र अपने साले के तिलक समारोह से लौट रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. आपातकालीन सेवा-112 की पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना पर तिलक की खुशी गम में बदल गया. परिजनों में चिख-पुकार मच गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. गौरतलब है कि नवादा में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिला प्रशासन की ओर से ””””””””नो हेलमेट नो पेट्रोल”””””””” जैसे जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं, लेकिन देर शाम होते ही सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला बढ़ जाता है. रोजाना सदर अस्पताल में लगभग दो दर्जन से अधिक सड़क दुर्घटना के शिकार लोग विभिन्न घटनाओं में पहुंचते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version