सिरदला.
सोमवार को परना डाबर थाना क्षेत्र के तिलैया नदी पुल के समीप बीच नदी में झाड़ियों में फंसा युवक का शव पाया गया. मृत युवक अंडर गारमेंट पहना था. नदी में शव पाये जाने की सूचना पर आसपास के गांवों के लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. लोगों ने मृत युवक के शव की पहचान करने की कोशिश की. ग्रामीणों ने बरामद शव की पहचान परना डाबर थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित जमुनिया निवासी सूरज मांझी के 25 वर्षीय पुत्र जितेंद्र मांझी के रूप में की. घटना की सूचना पर पहुंची डायल-112 की टीम में शामिल एएसआइ प्रदीप उरांव ने थानाध्यक्ष को सूचित कर मामले की जानकारी दी. इसके बाद थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रंजन चौधरी मौके पर पहुंच शव का परीक्षण कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, मामले की छानबीन में जुट गये. साथ ही घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजनों मे चीख-पुकार मच गयी. प्राप्त जानकारी अनुसार, मृतक देर शाम मवेशी को लेकर तिलैया नदी किनारे गया था. जहां अचानक नदी मे बाढ़ आ जाने से युवक तेज रफ्तार की धार में बह गया. परिजनों ने काफी खोजबीन की, कुछ भी पता नहीं चला. सोमवार को नदी में पानी घटने के बाद झाड़ियों मे फंसे युवक का शव पर ग्रामीणों की नजर पड़ी. इसके बाद स्थानीय थाना को सूचित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है