500 रुपये को लेकर हुई मारपीट में घायल व्यक्ति की अस्पताल में मौत

मेसकौर थाना क्षेत्र के पसाढ़ी गांव की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 10:59 PM

मेसकौर.

मेसकौर थाना क्षेत्र की बिसिआईत पंचायत अंतर्गत पसाढ़ी गांव में लगभग 10 साल पहले बिजली लाने के लिए सभी जाति के ग्रामीणों ने चंदा जमा किया था. चंदे में प्रति घर 500 रुपये तय किया गया था. स्थानीय छोटन पंडित व विशेश्वर पंडित ने चंदा लिया था. चंदे की राशि कमेटी में जमा करने के बाद दो तीन हजार रुपये बच गया था. कुछ महीने पहले छोटन पंडित चंदे में बचे हुए पैसे में उसके द्वारा जो 500 रुपये दिये गये रुपये वापस मांगने लगा. नहीं मिलने पर कुछ दिन पहले छोटन पंडित और विशेश्वर पंडित में विवाद हुआ था. इसमें समझौता के तहत आठ हजार रुपये जुर्माना भी छोटन पंडित ने दिया था. 15 दिन पूर्व मात्र 500 रुपये के लेकर फिर हुए विवाद में शुक्रवार को एक बुजुर्ग की जान चली गयी. मृतक की पहचान पसाढ़ी गांव निवासी 70 वर्षीय विशेश्वर पंडित के रूप में हुई है. लगभग 15 दिन पहले मारपीट में बुजुर्ग घायल हो गया था. इसका इलाज गया के किसी निजी अस्पताल में करवाया जा रहा था. जहां शुक्रवार को बुजुर्ग ने अंतिम सांस ली. शव को लेकर परिवार वाले मेसकौर थाना में प्राथमिकी कर न्याय की मांग करने लगे. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि हत्या को लेकर कांड संख्या 56/24 के तहत एक महिला सहित तीन पर नामजद प्राथमिकी की गयी. प्राथमिकी के आलोक में पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला और एक नव युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान छोटन पंडित की पत्नी किरण देवी व पुत्र मुन्ना पंडित के रूप में हुई है. जबकि मुख्य आरोपी को गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version