23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

23 नवंबर की शाम ट्रक ने बाइक में मारी थी टक्कर, तीन युवक हुए थे जख्मी

हिसुआ. 23 नवंबर को हिसुआ-नवादा पथ के खानपुर वाटर पार्क के समीप हुई सड़क दुर्घटना के घायल युवक राजेंद्र उर्फ राजो मिस्त्री के बेटे श्रवण कुमार की मौत हो गयी. उसका इलाज पटना में चल रहा था. दुर्घटना के बाद नवादा सदर अस्पताल में इलाज किया गया. इसके बाद गंभीर हालत में उसे निजी क्लिनिक में इलाज के लिए ले जाया गया था. इसके बाद उसे पटना ले जाया गया, जहां शनिवार को मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद रविवार के भोर में लाश हिसुआ नगर पर्षद के श्रीकृष्ण नगर बढ़ही बिगहा पहुंची. लाश पहुंचने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. आसपास के लोगों में गम का माहौल कायम हो गया. परिजनों का चित्कार देख मुहल्ले वालों की आंखों से आंसू छलक रहे थे. पिता राजो मिस्त्री, मां कुंती देवी व पत्नी शिवानी कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल था. श्रवण एल्मुनियम का दरवाजा-खिड़की बनाने का काम करता था. घर के कमाऊ और बड़े बेटे को खो देने से कोहराम मचा हुआ था. श्रवण अपने पीछे विधवा पत्नी शिवानी और दो साल के एक बच्चे को छोड़ गया है. मौके पर एसआइ रूपा कुमार और धनवीर कुमार सहित पुलिस टीम मृतक के आवास पर पहुंची और परिजनों व मोहल्लों वालों से पूछताछ की. दुर्घटना के बाद से परिजन इलाज के लिए पटना में रह रहे थे. पुलिस के पहुंचने पर उपमुख्य पार्षद टिंकू कुमार चौधरी ने जरूरी बातें शेयर की और वाहन की खोज करने और परिवार को समुचित मुआवजा देने की मांग की. उपमुख्य पार्षद पर बीडीओ ने पारिवारिक राहत की राशि और परिवहन विभाग से मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया. मौके पर डॉ रमेश कुशवाहा, अजय गोस्वामी, गौतम कुमार, बढ़ही विश्वकर्मा समाज के गणेश विश्वकर्मा सहित समाज के लोग उपस्थित थे. विदित हो कि 23 नवंबर शनिवार को देर शाम तेज गति से आते ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी थी और भाग निकला था. घटना में दो और युवक प्रदीप मिस्त्री का बेटा अजय कुमार उर्फ बुट्टा और स्व कपिल प्रसाद का बेटा नीतीश कुमार जख्मी हो गया था. वे बाइक पर सवार होकर आ रहे थे. वाटर पार्क के समीप दुर्घटना घटी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें