10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओदपुरा में लू लगने से एक की मौत

पकरीबरावां थाना क्षेत्र के ओदपुरा गांव की घटना

पकरीबरावां.

पकरीबरावां थाना क्षेत्र के ओदपुरा गांव में लू की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी है. बताया जाता है कि ओदपुरा के रामजन्म चौहान के 35 वर्षीय पुत्र मेवा लाल चौहान अपने घर के समीप मजदूरी कर रहे थे. तभी भीषण गर्मी के कारण वह कार्य स्थल पर मूर्छित होकर गिर गये. उल्टी होने लगी. तभी परिजनों के सहयोग से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पकरीबरावां लाया गया, जिन्हें चिंताजनक स्थिति में सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया. लेकिन, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. इसके बाद मृतक का शव पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं, मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि मृतक के अपने पीछे तीन बच्चे को पीछे छोड़ गया है. इसके परवरिश की चिंता बच्चे की मां को सता रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें