ईंट भट्ठा के मुंशी का मिला शव

परिजनों नें लगाया हत्या का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 10:58 PM
an image

हिसुआ़ थाना क्षेत्र के गया-नवादा पथ स्थित खानपुर वाटर पार्क के समीप एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ. इससे इलाके में सनसनी फैल गयी है. मृत व्यक्ति की पहचान नेमदारगंज थाना क्षेत्र स्थित कलौंदा निवासी स्वर्गीय लखन शर्मा के 48 वर्षीय पुत्र श्रवण ठाकुर के रूप में हुई है. मृतक श्रवण ठाकुर खानपुर स्थित पार्वती भट्ठा पर मुंशी का काम किया करता था. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद सिंह ने बताया कि खानपुर स्थित आदर्श वाटर पार्क के समीप एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. प्रथम दृष्टया हीटवेव के कारण मृत्यु की संभावना दिखाई पड़ती है. वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं हकीकत सामने आयेगी. जानकारी देते हुए मृतक का बड़ा पुत्र पवन शर्मा ने बताया कि मेरे पिताजी ईंट-भट्ठा पर काम किया करते थे. हीटवेव से उनकी मृत्यु नहीं हुई है. मेरे पिताजी की हत्या की गयी है. उसने बताया कि गुरुवार को 4:00 के करीब मुझे लोगों ने फोन कर बताया कि तुम्हारे पिताजी वाटर पार्क के समीप मृत पड़े हुए हैं. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के रहस्य का पर्दा खुलेगा. मृतक अपने पीछे तीन पुत्र और दो पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गया है. मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version