बालू लदे ट्रैक्टर के धक्के से स्कूटी सवार की मौत, एक घायल

चालक ट्रैक्टर लेकर हुआ फरार, पुलिस कर रही जांच

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 10:31 PM

नवादा कार्यालय.

तेज रफ्तार बालू लदे एक ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार को रौंदते हुए फरार हो गया है. इसमें स्कूटी सवार दो व्यक्ति में एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है. वहीं, एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया है. उसे चिंताजनक हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के तीन नंबर बस स्टैंड के पास कादिरगंज की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक स्कूटी सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इससे स्कूटी सवार एक व्यक्त की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी है. वहीं, दूसरे व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गया. जिसे स्थानीय लोगो ने चिंताजनक हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. लेकिन मौका पाकर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. सूचना बाद पुलिस पहुंचकर मामले की तहकीकात करना शुरू कर दी. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक अविनाश कुमार ने बताया है कि मृतक की पहचान वारिसलीगंज थाने की बाघीबरडीहा गांव निवासी मो इब्राहिम के बेटे मो शाकिब के रूप में हुई है, जबकि जख्मी मृतक के पड़ोसी मो अब्दुल सलाम के बेटे हुसैन है. इससे घायल अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों के अनुसार किसी काम के लिए नवादा आने की क्रम में हादसा हुआ है. फिलहाल परिजनो की लिखित आवेदन पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम बाद परिजनो को सुपुर्द कर दिया गया है. गौरतलब है कि अवैध बालू लदे ट्रैक्टर पुलिस की भय से तेज रफ्तार से आये दिन सड़क पर चल रहे लोगो को जान ले रही है. जरूरत है अवैध बालू लदे ट्रैक्टर सहित तेज रफ्तार वाहनों पर विशेष नजर रखने की ताकि आम लोगो तेज रफ्तार की चपेट में आने से बच सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version