करेंट की चपेट में आने से किसान की मौत
हिसुआ थाना क्षेत्र के मंझवे गांव की घटना
नवादा कार्यालय. बिजली तार की चपेट में आने से पान की खेती करने वाले किसान की मौत हो गयी. घटना उस वक्त हुई जब किसान पान की कोठी में पटवन का काम करने जा रहा था. घटना की खबर सुनते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पुलिस को मिली, तो मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के मंझवे गांव की है. मृतक की पहचान मंझवे गांव निवासी श्रीराम चौरसिया का पुत्र कृष्णा चौरसिया के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि कृष्णा चौरसिया अपने पान की कोठी में पटवन के लिए जा रहे थे, तभी पहले से बिजली का तार गिरा हुआ था. उसे दिखाई नहीं दिया और विद्युत प्रभावित तार की चपेट में आ गया. इससे उनकी मौत हो गयी. परिजनो ने बिजली विभाग की लापरवाही से मौत की बात कर रहे है. उन्होंने बताया है कि गांव के बघार में पिछले कई दिनों से बिजली का पोल टूटा हुआ. पोल टूटने की कारण तार जमीन पर लटक गया है. इसकी सूचना कई बार बिजली विभाग को दी गयी. लेकिन, विभाग की अनसुना के कारण पान किसान की मौत हुई है. इधर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया है कि करेंट की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हुई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. बाकी अन्य मामले की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि इन दिनों जिले में निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति की वजह से खेत खलिहान में थोड़े से लापरवाही मौत की कारण बन रही है. पिछले एक सप्ताह में जिले के विभिन्न हिस्से में बिजली की चपेट में आने से चार लोगो की मौत हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है