छत से गिरकर जख्मी होमगार्ड जवान की इलाज के क्रम में मौत
लोकसभा चुनाव के दौरान 19 अप्रैल को छत से गिरकर जख्मी हुआ था होमगार्ड जवान
नवादा कार्यालय.
लोकसभा चुनाव के दौरान 19 अप्रैल को छत से गिरकर जख्मी हुए होमगार्ड जवान की इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक होमगार्ड के परिजनों में कोहराम मच गया. मृत जवान के शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना जिले के रोह थाना क्षेत्र के समहरीगढ़ गांव में हुई थी, जहां छत पर से गिरकर जख्मी होमगार्ड जवान की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया. मृतक होमगार्ड जवान की पहचान वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के ठेरा गांव निवासी गंगा प्रसाद सिंह के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि 19 अप्रैल को होमगार्ड जवान छत से गिरा था. परिजनों ने बताया कि 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव कराने के लिए ड्यूटी पर गये हुए थे और विद्यालय के छत पर से नीचे गिरने से गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है