नरहट/नवादा.
शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र के अकरी गांव में एक अधेड़ व्यक्ति की करेंट लगने से मौत हो गयी. मृत व्यक्ति की पहचान अकरी निवासी फागु महतो के 48 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि सुबह जागने के बाद घर के बाहर पेशाब करने के लिए निकले और ट्रांसफॉर्मर के पास गया. ट्रांसफॉर्मर के पास स्टेक में बिजली करेंट प्रवाहित था, उसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी के बाद थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने बताया कि नये कानून के अनुसार एफएसएल टीम को बुलाकर आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया है. घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष ने लोगों से बरसात के दिनों में बिजली के पोल, ट्रेांसफॉर्मर में लगा स्टेक, अर्थिंग से दूर रहने की सलाह दी है. उन्होंने बताया कि बरसात में इन जगहों पर बिजली का करेंट लगने का खतरा बना रहता है. बरसात के दिनों में इस तरह की सावधानी बरतने से तरह के हादसे से बचा जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है