सड़क दुर्घटना में घायल युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
युवक का पटना स्थित एम्स में चल रहा था इलाज
नारदीगंज.
थाना क्षेत्र के मुस्लिम टोला निवासी मो खुर्सिद के 25 वर्षीय पुत्र मो नाजिर अंसारी की मौत पटना एम्स में बुधवार की सुबह में हो गयी. बताया गया कि मो नाजिर मंगलवार को अपनी पत्नी नयनतारा के साथ आवश्यक कार्य के लिए अपनी पल्सर मोटरसाइकिल से नवादा गया था. लौटने के दरम्यान मोहफसिल थाना क्षेत्र के अषाढ़ी गांव के पास बीाअर 27GA-5415 मैजिक गाड़ी ने टक्कर मार दी. इससे पति-पत्नी बुरी तरह से जख्मी हो गये. आसपास के लोगों के सहयोग से जख्मी पति-पत्नी को उपचार के लिए सीएचसी नारदीगंज लाया गया. जहां ड्यूटी में रहे डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया. वहां भी नाजिर अंसारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना एम्स रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. मृत्यु की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बुधवार की दोपहर के बाद पटना से मृतक का शव ज्योहीं नारदीगंज बाजार स्थित घर पहुंचा काफी संख्या में लोग शव को एक झलक पाने के लिए पहुंचे. लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था. इधर, पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है. मृतक के पिता ग्रामीण चिकित्सक हैं. नारदीगंज बाजार में निजी क्लिनिक चलाते हैं. वहीं, मो नाजिर अंसारी भी अपने पिता के कार्य में सहयोग करता था. उसके पास दो संतान है. एक छह वर्ष के पुत्र नैयर अनबर व चार वर्ष के पुत्री मैंइरा प्रवीण है. घटना की सूचना पर मो शाहरुख खान, तनवीर आलम, जलाल आलम, मो जुबैर खान, मो रकीब खान, छोटू आलम, रागिब आलम, हाफिज नौशाद आलम खान, तस्लीम अंसारी, तौफीक अंसारी समेत काफी संख्या में लोग पहुंचे और संवेदना व्यक्त की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है