करेंट की चपेट में आने से एक सप्ताह में दो लोगों की गयी जानी
करेंट लगने से एक पीडीएस दुकानदार की मौत
मेसकौर.
बिजली पोल में करेंट आने से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. प्रखंड में इस प्रकार की घटना ने लोगों को डरा दिया हैं. शनिवार को अकरी गांव में करेंट लगने से एक पीडीएस दुकानदार की मौत हो गयी है. जबकि एक अन्य व्यक्ति व गाय भी करेंट की चपेट में आने से मरे हैं. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह ने बरसात के समय विद्युत पोल, ट्रांसफॉर्मर आदि से दूर रहने की अपील की है. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि बरसात के मौसम में पोल पर से चाइनीज तार कभी भी खींचकर खेत या घर में नहीं छोड़े. बरसात में पोल एवं ट्रांसफाॅर्मर के पास अर्थिंग आने से करेंट प्रवाहित होने लगता है. इस ओर जाने से बचे एवं पशुओं को भी जाने से रोके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है