होमगार्ड के 361 पदों पर होगी बहाली

नवादा न्यूज : डीएम ने जारी किये निर्देश

By GAURI SHANKAR | March 19, 2025 10:14 PM

नवादा न्यूज : डीएम ने जारी किये निर्देश

नवादा कार्यालय.

गृह रक्षकों के 361 पदों पर बहाली के लिए समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम रवि प्रकाश की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में चयन प्रक्रिया के लिए मैदान का समतलीकरण, बैरिकेडिंग एवं ट्रैक के मानकीकरण के लिए समिति का गठन किया गया. साथ ही तकनीकी व्यवस्थाओं के अंतर्गत दौड़, ऊंचाई, सीने का माप, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक आदि के लिए डिजिटल उपकरणों की व्यवस्था के लिए एक समिति गठित कर निविदा प्रकाशन करने को कहा. बैठक में डीएम ने कहा कि गृहरक्षकों की बहाली प्रक्रिया को पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित रूप से क्रियान्वित किया जाये. इस कार्य की निगरानी के लिए सभी समितियों के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता, नवादा को जिम्मेदारी सौंपी गयी. अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा के आयोजन के लिए आइटीआइ मैदान, नवादा का चयन किया गया है. बैठक में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, वरीय जिला समादेष्टा, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version