बरातियों से की मारपीट, महिला सहित 12 लोग जख्मी, तीन गिरफ्तार

नगर के सोनार पट्टी मुहल्ले में आयी बरात में पहुंचे उपद्रवी

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 10:35 PM

नवादा कार्यालय. नगर में सेामवार की रात उपद्रवियों का तांडव देखने को मिला. नगर के सोनार पट्टी मुहल्ले में उपद्रवियों ने बरातियों के साथ बेरहमी से मारपीट की. इस दौरान बरात में शामिल महिला व पुरुष के साथ लूटपाट भी की. हमले में दो बच्चे, महिला समेत 15 लोगों घायल हो गये. हमलावरों ने दूल्हे के वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. बरात में बज रहे डीजे को नुकसान पहुंचाया. जानकारी के अनुसार, बरात शहर के गढ़ पर मुहल्ले से मिर्जापुर माहुरी धर्मशाला जा रही थी. इसी बीच उपद्रवियों ने सोनार पट्टी रोड में बरातियों पर अचानक हमला बोल दिया. इसमें महिला व पुरुष के गले और कान के जेवरात छीन लिये. लगभग 20 की संख्या में थे उपद्रवी बरात में शामिल लोगों का कहना है कि करीब 20 की संख्या में आये उपद्रवियों ने बरात में शामिल लोगों से मारपीट की. कई लोगों का सिर फूट गया. इसके साथ ही बच्चों की अंगुलियां तोड़ दी. एक बच्चे के नाखून उखाड़ दिया. महिला से मारपीट कर कान से झुमके और एक युवक के गले से सोने की चेन छीन ली. उपद्रवियों ने घायलों में गढ़ पर मुहल्ले के समीर उर्फ गुड्डू कुमार का सिर फोड़ दिया. वहीं, प्रिंस राज का नाखून उखाड़ दिया. शौर्य कुमार को बेरहमी से पीट कर गले से सोने की चैन छीन ली. रागिनी गुप्ता से मारपीट कर कान का झुमका छीन लिया. अंजनी कुमार का सिर फाड़ दिया. 10 वर्षीय अक्षत कुमार की अंगुली की तोड़ दी. अभय कुमार, रेबी देवी और पिंटू गुप्ता के साथ बेरहमी से मारपीट की गयी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार मौके पर पहुंचे और बरातियों से मारपीट कर रहे तीन युवकों को हिरासत में लिया. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. बताया जा रहा है कि शहर के गढ़ पर मुहल्ले के करुण प्रसाद के पुत्र मनीष कुमार की शादी थी. शहर में बरात घुमायी जा रही थी. इसी बीच सोनारपट्टी रोड में उपद्रवियों ने अचानक हमला कर बरातियों के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक द्वारा जारी है. पुलिस अन्य हमलावरों की पहचान में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version