वारिसलीगंज. पुलिस ने मंगलवार की देर शाम थाना क्षेत्र की कोंचगांव पंचायत स्थित सोरहीपुर गांव के बगीचे से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार साइबर अपराधियों की पहचान थाना क्षेत्र की मोहिउद्दीनपुर पंचायत स्थित भेड़िया गांव निवासी केदार राम के पुत्र चंदन कुमार व श्रवण कुमार के पुत्र सुजीव कुमार के रूप में की गयी. बताया गया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी चंदन व सजीव के पास से एक एंड्रॉयड मोबाइल, 23 पन्नों का कस्टमर डाटा व दो पन्नों का रिलायंस फाइनेंस लिमिटेड का लोन अप्रूवल लेटर डाटा बरामद किये गये हैं. बरामद मोबाइल का जांच के दौरान पाया गया कि वाट्सएप द्वारा कस्टमर को भेजे गये मैसेज व रिलायंस फाइनेंस का लोन अप्रूवल लेटर का पीडीएफ मोबाइल में पाया गया. गिरफ्तार साइबर अपराधी की निशानदेही पर सात अन्य लोगों की पहचान कर उनलोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पुलिसिया पूछताछ के दौरान गिरफ्तार साइबर अपराधी ने स्वीकार की कि रिलायंस फाइनेंस व अन्य कंपनी के नाम से ऑनलाइन लोन देने के नाम पर भोले-भाले लोगों को जाल में फंसाते हैं. साथ ही ठगी के मामले में गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों को जेल भेजने की प्रक्रिया जारी थी. यह जानकारी थानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है