22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 दिनों में आठ घरों को चोरों ने बनाया निशाना

चोरों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत

नवादा कार्यालय. जिले में इन दिनों चोरी की घटना अचानक बढ़ गयी है. यकीन करें, तो जिले की विभिन्न थाना क्षेत्रों में पिछले 10 दिनों में करीब आठ घरों को चोरों ने निशाना बनाया है. घर में रखे गहने जेवर व नकदी सहित बर्तन भी चोरी की जा रही है. जानकारी के अनुसार, बीते माह की अंतिम दिन नरहट थाना क्षेत्र के बभनौर गांव में पूर्व जिला पर्षद सदस्या शांति देवी के बंद घर में भीषण चोरी हुई थी. इसमे सोने की गहने सहित कई कीमती सामान की चोरी की गयी थी. पूर्व जिला पर्षद सदस्य ने चोरी की घटना की शिकायद दर्ज करायी थी. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही थी. इस बीच दूसरी चोरी की घटना अकबरपुर थाना क्षेत्र के कन्नौज गांव में हो गयी. इस मामले की पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी ठीक उसी थाना से अलग नेमदारगंज थाना क्षेत्र के पांडेयबिगहा गांव में दो घरों को चोरों ने निशाना बना लिया. इसमें गृहस्वामी उपेंद्र यादव के अनुसार करीब एक लाख 75 हजार रुपये के सोने की जेवरात व 25 हजार रुपये नकदी सहित बर्तन एलआइसी के कागजात तक की चोरी कर ली गयी है. लेकिन, गांव की कुछ दूरी पर दो अटैची सहित अन्य टूटे बक्शे पड़े हुए थे. कपड़े सहित अन्य समान बिखरा पड़ा हुआ था. पीड़ित व्यक्ति ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. लेकिन, मामले का खुलासा नहीं हो सका. इस घटना के ठीक दूसरे दिन रोह थाना क्षेत्र के सुंदरा गांव में एक भीषण चोरी की घटना हुई है. इसमें करीब 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने व करीब 50 हजार नकदी चोरी की गयी थी. गृहस्वामी गोरेलाल महतो ने बताया है कि सभी परिवार अपने दालान पर सोए हुए थे. चोरी की भनक तक नहीं लगी एक-एक समान चोरी कर ली गयी थी. सुबह उठते ही घर की समान बिखरा देख चोरी की घटना की अहसास हुआ. पुलिस को सूचना दिया. मौके से पुलिस पहुंच कर जांच शुरू कर दी. इसमें घर के कुछ दूरी पर दो अटैची में रखे कपड़े सहित अन्य सामान बिखरे पड़ा था. पुलिस अनुसंधान में एफएससीएल टीम तथा डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर चोरी की घटना तक पहुंचाने की प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस की कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है. रतोई गांव में दो घरों में लाखों की चोरी पुलिस भीषण चोरी की घटना तक पहुंचती, ठीक एक दिन बाद यानी बीती रात रोह थाना क्षेत्र के रतोई गांव में दो घरों में चोरी ने चोरी की घटना की अंजाम देकर पुलिस को एक चुनौती दे दी है. जानकारी के अनुसार गृहस्वामी धीरज कुमार, अजीत कुमार व धीरेंद्र कुमार ने बताया है कि करीब डेढ़ लाख की गहने व नगदी सहित कई कीमती सामान की चोरी हुई है. धीरेंद्र कुमार ने बताया है कि हमलोगों ने दिल्ली में रहते है इन दिनों जमीन की सर्वे सुन दिल्ली से लौटा था, लेकिन चोरों ने नकदी सहित कीमती सामान चोरी कर ली है. पीड़ित पक्षों ने थाने में लिखित शिकायत कर मामला दर्ज करा दिया है. लेकिन, पुलिस को मोटी फाइल की एक हिस्से बन कर रहा गया है. जिले की चोरी की घटनाओं में पुलिस को कुछ बड़ी उपलब्धि नहीं मिल रही है. अभी तक चोर गिरोह की पहचान हो सकी न एक भी चोर की गिरफ्तारी. क्या कहते हैं एसपी एसपी अंब्रिश राहुल ने बताया है कि जिले की विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुछ चोरी की घटनाओं की बात आ रही है. बंद घरों में चोरी की गयी है. इसकी संबंधित थाने में चोरी की मामले दर्ज कर विभिन्न तकनीकी व अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है. शीघ्र ही चोर गिरोह को चिह्नित कर गिरफ्तारी की जायेगी. गौरतलब है कि पुलिस मामले में कितना गंभीर है यह चोरी की लगातार घटना से पूरी जग जाहिर हो रही है. पिछले 10 दिनों में जिले की विभिन्न थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं ने पुलिस सहित आमलोगों की नींद हराम कर दिया है. लगातार घटना से आमलोगो में दहशत बना हुआ है. जरूरत है शीघ्र चोर गिरोह को चिह्नित कर कार्रवाई करने की. ऐसे जो भी चोरी की घटनाएं हुई हैं, उससे प्रतीत हो रहा है एक गिरोह ने ही चोरी की घटनाओं का अंजाम दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें