मुल्क में अमन-चैन के लिए खुदा से की इबादत
ईदगाह व मस्जिदों में पढ़ी गयी नमाज
ईदगाह व मस्जिदों में पढ़ी गयी नमाज हजारों नमाजियों ने एक-दूसरों को दी ईद की बधाई फ़ोटो कैपशन – ईद की नमाज अदा करते मुस्लिम समुदाय के लोग. गले मिलकर एक-दूसरे को बधाई देते लोग. प्रतिनिधि, नवादा नगर जिले में एक महीने के रोजे के बाद लोगों ने ईद मनायी. सुबह 9:30 बजे बड़ी दरगाह स्थित ईदगाह में मुख्य नमाज अदा करने के बाद लोग एक-दूसरे को ईद की मुबारक दी. साथ ही गले मिलकर खुशियां बांटी. परंपरागत ईद उल फितर का पर्व शव्वाल की पहली तारीख को मनाया गया. ईदगाह के पास नमाज के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. नये कपड़े पहने मुस्लिम लोग ईदगाह पहुंचे. जानमाज पर जगह जहां मिली लोगों ने खुदा की इबादत में नमाज पढ़े. ईदगाह में नमाज की समाप्ति के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी. बड़ी संख्या में लोगों को मीठी सेवइयां के लिए दावत भी दी. ईदगाह के इमाम नोमान अख्तर साहब ने भाईचारे और प्रेम के प्रति इस त्योहार पर मुल्क में अमन और शांति की दुआ मांगी. लोगों से आपसी भाईचारा रखते हुए मुल्क की तरक्की के लिए मिलकर काम करने की सीख दी. चेहरे पर मुस्कान लिए प्रेम और भाईचारे के इस त्योहार पर लोगों ने अपने घरों में मेहमानों को बुलाकर पकवान खिलाया. ईद का नमाज पढ़ने के लिए लोगों की भीड़ मस्जिद और ईदगाह के पास दिखे. आकर्षक नवाबों वाली ड्रेस में कई बच्चे लोगों को आकर्षित कर रहे थे. बड़ी दरगाह के पास ननहु मियां ने लोगों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किये थे. सेवई और दूध भी लोग खाये. प्रशासन के आला अधिकारी भी इस दौरान सक्रिय रूप से सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने को लेकर मौजूद देखें. ईद की खुशियां लोगों के चेहरे पर साफ तौर पर देखने को मिली. 237 स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल थे तैनात माह-ए-रमजान की समाप्ति के बाद ईद पर मस्जिद और ईदगाह में नमाज अदा करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था देखने को मिली. डीएम प्रशांत कुमार और एसपी के कार्तिकेय के संयुक्त आदेश के अनुसार जिले भर में 237 स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात किये गये थे. पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति सुबह 5:00 बजे से ही सभी स्थानों पर देखने को मिली. खासकर ईदगाह और मस्जिद के पास प्रशासन और मजिस्ट्रेट मुस्तैदी के साथ तैनात दिखे. सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण तरीके से ईद की खुशियों को मनाने के लिए हर संभव उपाय किये गये थे. इस दौरान डीएम, एसपी ने भी खुद शहर में अपने अपने वाहनों से चक्कर लगाते दिखे. जिला प्रशासन के द्वारा बनाये गये कंट्रोल रूम भी सक्रिय रूप से काम करता रहा. नवादा ईदगाह के पास सदर एसडीओ अखिलेश कुमार, एसडीपीओ अनोज कुमार, बीडीओ डॉ अंजनी कुमार अन्य अधिकारी मौजूद रहे.