21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nawada में लापता हुए तीन भाई, 35 करोड़ की ठगी का आरोप, चारों ओर हड़कंप

Nawada : एक साथ तीन सहोदर भाइयों के गाड़ी समेत अचानक लापता होने की शिकायत मिलते ही नवादा पुलिस अलर्ट हो गयी है.

Nawada: नवादा जिला के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र स्थित शेरपुर गांव की मेहरूनिशा नामक एक महिला ने सिरदला थाने में आवेदन देकर पति सहित तीन भाइयों के लापता हो जाने की शिकायत दर्ज करायी है. लापता तीनों भाइयों पर विभिन्न तरह से आमलोगों से 35 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस महकमा सहित सिरदला, रजौली, मेसकौर, नरहट व हिसुआ प्रखंड में हड़कंप मच गया है.

21Naw 19 21102024 23 C231Ran101573866
Nawada में लापता हुए तीन भाई, 35 करोड़ की ठगी का आरोप, चारों ओर हड़कंप 2

पुलिस महकमा अलर्ट पर

एक साथ तीन सहोदर भाइयों के गाड़ी समेत अचानक लापता होने की शिकायत मिलते ही नवादा पुलिस अलर्ट हो गयी है. पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के निर्देश पर गठित विशेष टीम में शामिल रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार और सिरदला थानाध्यक्ष संजीत राम तीनों भाइयों की तलाश में में जुट गये हैं. पुलिस सूत्रों की मानें, तो शुरुआती जांच में पीड़ित महिला की शिकायत और टेक्निकल इनपुट में काफी भिन्नता पायी गयी.

लावारिस स्थिति में मिली गाड़ी

पीड़ित महिला के अनुसार, गाड़ी समेत तीनों लापता भाई पटना गये हुए थे, जबकि पटना शहर से पहले टोल प्लाजा पर जांच में गाड़ी समेत तीनों भाई पहुंचे ही नहीं हैं. सीडीआर के मुताबिक, तीनों भाइयों का लास्ट लोकेशन उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पाया गया, जहां मोबाइल बंद हुआ था. हालांकि, वाराणसी पुलिस के मुताबिक, लापता तीनों भाइयों की गाड़ी रोहनिया थाना क्षेत्र में वाराणसी-इलाहाबाद हाइवे के सर्विस लेन से लावारिस स्थिति में बरामद हुई है.

इसे भी पढ़ें: पटना के इन प्राइवेट स्कूलों की मान्यता होगी रद्द, लिस्ट जारी, जानें वजह

Smart Meter और भूमि सर्वे को लेकर आया बड़ा अपडेट, डीएम ने दिया अल्टीमेटम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें